/newsnation/media/media_files/2025/10/04/japan-elections-sanae-takaichi-likely-to-become-pm-of-japan-2025-10-04-14-28-56.jpg)
Japan Elections
Japan Elections: जापान की सत्ता अब पहली बार एक महिला के हाथों में आ सकती है. साने ताकाइची नाम की महिला नेता ने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. इस वजह से उम्मीद है कि ताकाइची जापान की पहली प्रधानमंत्री बनेंगी. ताकाइची जापान में आयरन लेडी के नाम से मशहूर हैं.
ताकाइची ने सत्तारूढ़ दल के अध्यक्ष पद के चुनाव में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइजुमी के बेटे शिंजिरो कोइजुमी को हराया है. शिंजिरो कोइजुमी वर्तमान में जापान के पर्यावरण मंत्री हैं. शिंजिरो की गिनती जापान के सबसे उदारवादी नेताओं में होती है.
जापान की ये खबर भी पढ़ें- Japan Election: जापान में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव जारी, नौ उम्मीदवारों के बीच संघर्ष
कैसे होता है प्रधानमंत्री का चुनाव
दरअसल, जापान में जो पार्टी संसद में बहुमत प्राप्त करती है, उसी पार्टी का नेता प्रधानमंत्री बनता है. बहुमत मिलने के बाद पार्टी में सबसे पहले अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होता है. अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाला व्यक्ति जापान का प्रधानमंत्री बनता है. वर्तमान में जापान में किसी भी दल के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है. सत्तारूढ़ दल एलडीपी के पास अब संसद के दोनों ही सदनों में बहुमत नहीं है. हालांकि, वह फिर भी सत्ता में है क्योंकि यही सबसे बड़ी पार्टी है और किसी अन्य दल केो पास भी बहुमत नहीं है. प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने इसी वजह से इस्तीफा दिया था.
जापान की ये खबर भी पढ़ें- PM Modi Japan Visit: जापान में पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन में किया सफर, जापानी प्रधानमंत्री भी थे साथ
पार्टी अध्यक्ष कैसे चुना जाता है:
पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में सभी विधायक, सांसद और पार्टी के सदस्य मतदान करते हैं. अध्यक्ष बनने के लिए कम से कम 51 प्रतिशत वोट हासिल करना अनिवार्य है. अगर किसी को भी बहुमत नहीं मिलता है तो पहले दो उम्मीदवारों के बीच दूसरे दौर का चुनाव होता है. जो भी उम्मीदवार अध्यक्ष पद का चुनाव जीतता है, उसे ही संसद में प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया जाता है. संसद में बहुमत मिलता है तो वह व्यक्ति जापान का प्रधानमंत्री बन जाता है.
जापान की ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: अमेरिका-जापान में हुई डील, ट्रंप ने टैरिफ 12% कम किया टैरिफ; जापान के ऊपर पड़ा भारी बोझ