Giorgio Armani Death: नहीं रहे इटली के मशहूर फैशन डिजाइनर जॉर्जियो अरमानी, पीछे छोड़ गए इतनी संपत्ति

Giorgio Armani Death: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनरों में अपनी अलग पहचान बना चुके जॉर्जियो अरमानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.

Giorgio Armani Death: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनरों में अपनी अलग पहचान बना चुके जॉर्जियो अरमानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Fashion designer Armani passes away

Giorgio Armani Death: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनरों में अपनी अलग पहचान बना चुके जॉर्जियो अरमानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने 91 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. आपने आए दिन अरमानी के कपड़ों के बारे में हॉलीवुड औऱ बॉलीवुड फिल्मों में सुना होगा. यही नहीं इनके कई फैशन शो भी देखे होंगे. दरअसल जॉर्जियो अरमानी लंबे समय से एक अज्ञात बीमारी से पीड़ित थे, लेकिन फिर भी अंतिम समय तक सक्रिय बने रहे.  उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली.  फैशन की दुनिया में रेडी-टू-वियर कपड़ों की क्रांति लाने वाले अरमानी की मौत से ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री में शोक की लहर है. 

फैशन हाउस की भावुक श्रद्धांजलि

Advertisment

अरमानी ग्रुप ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए कहा,
"अपने अंतिम दिनों तक उन्होंने कंपनी, कलेक्शन और नए प्रोजेक्ट्स के लिए खुद को समर्पित रखा. उन्होंने जनता के साथ एक खुले और ईमानदार संवाद की परंपरा कायम की, जिससे वे एक प्रिय और सम्मानित शख्सियत बन गए थे."

कंपनी ने यह भी लिखा कि जॉर्जियो अरमानी की सोच और सिद्धांत ही कंपनी की आत्मा हैं, और आने वाले समय में भी ग्रुप इन्हीं मूल्यों के साथ आगे बढ़ेगा. 

50 साल का शानदार फैशन सफर

इस वर्ष अरमानी फैशन हाउस ने अपने स्थापना के 50 साल पूरे किए थे. इस मौके पर मिलान फैशन वीक के दौरान एक भव्य आयोजन की योजना बनाई गई थी, जिसमें अरमानी खुद हिस्सा लेने वाले थे. उनकी ब्रांड ने फैशन को सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे एक जीवनशैली में बदल दिया. हॉलीवुड से लेकर बिजनेस वर्ल्ड तक, अरमानी की डिज़ाइनों का जलवा कायम रहा. 

अपने पीछे छोड़ गए इतनी संपत्ति

अरमानी की अनुमानित संपत्ति करीब 10 अरब डॉलर बताई जाती है.  उन्होंने जीवन भर कड़ी मेहनत और समर्पण से इस साम्राज्य की नींव रखी. हालांकि उनकी कोई संतान नहीं थी, लेकिन वह अपनी भतीजी रोबर्टा अरमानी के बेहद करीब थे.  रोबर्टा ने अपना फिल्मी करियर छोड़कर अरमानी ग्रुप की पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टर की भूमिका निभाई. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरमानी समूह प्रति वर्ष 2.3 बिलयिन यूरो यानी 2 लाख 36 हजार करोड़ रुपए टर्नओवर था. ब्लूमबर्ग के मुताबिक अरमानी की टोटल नेटवर्थ करीब 9.4 बिलियन डॉलर यानी 8 लाख 28 हजार करोड़ रुपए थी.

वहीं फोर्ब्स के मुताबिक वहीं 10 लाख 58 हजार करोड़ रुपए मालिक थे. बता दें कि अरमानी इटली के सबसे अमीर लोगों में तीसरे स्थान पर थे. अरमानी को पार्टियों और शोहरत से दूर रहना पसंद था, इसलिए रोबर्टा अक्सर सामाजिक आयोजनों में उनकी जगह प्रतिनिधित्व करती थीं.

यह भी पढ़ें - Special Ops 2 का ये एक्टर कभी हो गया था कंगाल, परिवार के साथ गोदाम में गुजारने पड़े थे डेढ़ साल, अब छलका दर्द

Armani Exchange Watch Fashion Giorgio Armani Giorgio Armani Death
Advertisment