/newsnation/media/media_files/2025/07/22/special-ops-2-actor-had-once-become-bankrupt-he-spend-one-and-half-years-in-warehouse-with-family-2025-07-22-14-13-31.jpg)
Special Ops 2 Actor Story
Special Ops 2 Actor Story: टीवी और वेब सीरीज की दुनिया में अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बना चुके एक्टर करण टैकर इन दिनों अपने करियर के सबसे सफल दौर का आनंद ले रहे हैं. जी हां, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘तन्वी: द ग्रेट’ और वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ में उनके प्रदर्शन को दर्शकों और समीक्षकों ने बेहद सराहा है. लेकिन इस सफलता के पीछे छिपा है एक लंबा संघर्ष और परिवार के साथ बिताए मुश्किल दिन. बता दें, हाल ही में स्पेशल ऑप्स 2 के एक्टर करण टैकर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है. इस दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
गोदाम में गुजारे डेढ़ साल
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में करण टैकर ने अपने कठिन दिनों को याद करते हुए बताया कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें अपने परिवार के साथ डेढ़ साल तक एक गोदाम में रहना पड़ा था. एक्टर ने बात करते हुए बताया, 'मैंने अपने पिता के साथ एक बिजनेस शुरू किया था. हमारे लोखंडवाला और जुहू में दो रिटेल स्टोर थे. लेकिन जब वैश्विक मंदी आई और एक बड़ा बैंक डूब गया, तो हम दिवालिया हो गए. हमें अपना घर और बाकी सारी चीज़ें बेचनी पड़ीं. रहने के लिए हमारे पास सिर्फ हमारा गोदाम ही बचा था, और वहीं हम करीब डेढ़ साल तक रहे.'
ऐसे मिली एक्टिंग की राह
साथ ही करण ने बताया कि कैसे इस कठिन समय में ही उनके करियर की नई शुरुआत हुई. उन्होंने कहा, 'हमने खुद को फिर से खड़ा किया. पापा और बहन को नौकरी मिल गई. उसी दौरान मुझे भी एक काम मिला. मैं एयरलाइंस के लिए ऑडिशन देने गया था. उस प्रक्रिया के लिए प्रोफेशनल तस्वीरें खिंचवानी होती थीं, तो मैंने भी वही किया.' उन्होंने कहा कि, 'मैं पहले एक रिटेल स्टोर चलाता था, तो वहीं एक ग्राहक ने मुझसे कहा, 'तुम एक्टिंग क्यों नहीं करते?' और वहीं से सफर शुरू हुआ.'
ये भी पढ़ें: क्या सच में सोनम रघुवंशी-राजा के हनीमून हत्याकांड पर फिल्म बनाएंगे आमिर खान? एक्टर ने बताई सच्चाई