Special Ops 2 का ये एक्टर कभी हो गया था कंगाल, परिवार के साथ गोदाम में गुजारने पड़े थे डेढ़ साल, अब छलका दर्द

Special Ops 2 Actor Story: हाल ही में स्पेशल ऑप्स 2 के एक एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है. इस दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Special Ops 2 Actor Story: हाल ही में स्पेशल ऑप्स 2 के एक एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है. इस दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Special Ops 2 actor had once become bankrupt he spend one and half years in warehouse with family

Special Ops 2 Actor Story

Special Ops 2 Actor Story: टीवी और वेब सीरीज की दुनिया में अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बना चुके एक्टर करण टैकर इन दिनों अपने करियर के सबसे सफल दौर का आनंद ले रहे हैं. जी हां, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘तन्वी: द ग्रेट’ और वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ में उनके प्रदर्शन को दर्शकों और समीक्षकों ने बेहद सराहा है. लेकिन इस सफलता के पीछे छिपा है एक लंबा संघर्ष और परिवार के साथ बिताए मुश्किल दिन. बता दें, हाल ही में स्पेशल ऑप्स 2 के एक्टर करण टैकर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है. इस दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. 

Advertisment

गोदाम में गुजारे डेढ़ साल

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में करण टैकर ने अपने कठिन दिनों को याद करते हुए बताया कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें अपने परिवार के साथ डेढ़ साल तक एक गोदाम में रहना पड़ा था. एक्टर ने बात करते हुए बताया, 'मैंने अपने पिता के साथ एक बिजनेस शुरू किया था. हमारे लोखंडवाला और जुहू में दो रिटेल स्टोर थे. लेकिन जब वैश्विक मंदी आई और एक बड़ा बैंक डूब गया, तो हम दिवालिया हो गए. हमें अपना घर और बाकी सारी चीज़ें बेचनी पड़ीं. रहने के लिए हमारे पास सिर्फ हमारा गोदाम ही बचा था, और वहीं हम करीब डेढ़ साल तक रहे.'

ऐसे मिली एक्टिंग की राह

साथ ही करण ने बताया कि कैसे इस कठिन समय में ही उनके करियर की नई शुरुआत हुई. उन्होंने कहा, 'हमने खुद को फिर से खड़ा किया. पापा और बहन को नौकरी मिल गई. उसी दौरान मुझे भी एक काम मिला. मैं एयरलाइंस के लिए ऑडिशन देने गया था. उस प्रक्रिया के लिए प्रोफेशनल तस्वीरें खिंचवानी होती थीं, तो मैंने भी वही किया.' उन्होंने कहा कि, 'मैं पहले एक रिटेल स्टोर चलाता था, तो वहीं एक ग्राहक ने मुझसे कहा, 'तुम एक्टिंग क्यों नहीं करते?' और वहीं से सफर शुरू हुआ.'

ये भी पढ़ें: क्या सच में सोनम रघुवंशी-राजा के हनीमून हत्याकांड पर फिल्म बनाएंगे आमिर खान? एक्टर ने बताई सच्चाई

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi karan tacker Special Ops 2 Actor karan tacker karan tacker Story karan tacker On Personal Life
      
Advertisment