/newsnation/media/media_files/2025/08/25/benjamin-netanyahu-warning-2025-08-25-08-50-10.jpg)
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू Photograph: (X@netanyahu)
Israel Hamas War: इजरायल और हमास की जंग में अब तक कई हजार लोगों की जान जा चुकी है. अब इजरायल गाजा पर पूरी तरह से कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. इस बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमारी सेनाएं इजरायल पर हमला करने की योजना बनाने वाले किसी भी व्यक्ति पर हमला जारी रखेंगी. रविवार को तेल अवीव में नेतन्याहू ने ये बयान. इससे पहले उन्होंने यमन में ईरान समर्थित हूतियों के खिलाफ हवाई हमलों का निरीक्षण भी किया. उसके बाद उन्होंने तेल अवीव स्थित इजराइली वायु सेना के कमांड सेंटर में सैनिकों से मुलाकात की.
हूतियों को चुकानी होगी भारी कीमत- नेतन्याहू
इजरायली वायु सेना के कमांड सेंटर में सैनिकों को संबोधित करते हुए पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि, "जो कोई भी हम पर हमला करेगा, हम उस पर हमला करेंगे. जो कोई भी हम पर हमला करने की योजना बनाता है, हम उस पर हमला करेंगे. मुझे लगता है कि पूरा क्षेत्र इजराइल की ताकत और दृढ़ संकल्प को सीख रहा है. हूती आतंकवादी शासन कठिन तरीके से सीख रहा है कि उसे इजराइल के खिलाफ अपने आक्रमण की बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी."
חיל האוויר שלנו תקף בלב צנעא
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) August 24, 2025
מי שפוגע בישראל משלם וישלם מחיר כבד. עוצמתנו ונחישותנו ברורות לכולם. pic.twitter.com/iSbEPARxz0
इजरायली वायु सेना ने सना पर किया हमला
बता दें कि इससे पहले इजराइली वायु सेना ने यमन की राजधानी सना में एक सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया. जहां यमन का राष्ट्रपति भवन भी स्थित है. इसी इलाके में एक ईंधन डिपो और दो बिजलीघर भी स्थित हैं. रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने दावा किया कि इजराइल ने "यमन में हूती राष्ट्रपति भवन को नष्ट कर दिया है." हालाकि अभी तक यमन से ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई है. बेंजामिन नेतन्याहू ने केवल यह संकेत दिया कि इजरायली वायु सेना ने महल पर हमला किया.
रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने कहा कि, "आईडीएफ ने अब यमन में हूती राष्ट्रपति भवन को नष्ट कर दिया है और ईंधन डिपो, बिजलीघरों और विद्युत संयंत्रों पर हमला किया है. हम हवाई और नौसैनिक नाकाबंदी जारी रखे हुए हैं और उन बुनियादी ढांचों पर हमला कर रहे हैं जिनका इस्तेमाल हूती आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है." बता दें कि यह हमला इजराइली सेना द्वारा यह कहे जाने के कुछ ही समय बाद हुआ कि शुक्रवार रात यमन से हुए बैलिस्टिक मिसाइल हमले की वायु सेना की जांच में पहली बार हूतियों ने क्लस्टर बम वारहेड वाले प्रक्षेप्य का इस्तेमाल किया था. इजरायल के इस हमले में 6 लोगों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, कई राज्यों में बिगड़े हालात
ये भी पढ़ें: UP Road Accident: कैंटर ने श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, आठ लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल