Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, कई राज्यों में बिगड़े हालात

दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के बाद सोमवार सुबह मौसम सुहावना हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज पूरे दिन अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के बाद सोमवार सुबह मौसम सुहावना हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज पूरे दिन अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Weather Update

Weather Update Photograph: (Social Media)

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मॉनसूनी बारिश का दौर जारी है. मॉनसून के चलते दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आज यानी सोमवार सुबह अचानक मौसम बना और झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट से मौसम ठंडा हो गया और लोगों ने उमसभरी गर्मी में राहत की सांस ली. वहीं, बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई. खासकर निचले इलाकों में लोगों को वॉटर लॉगिंग की समस्या से जूझना पड़ा. पानी से लबालब सड़कों पर वाहन जाम से दो-चार होते दिखाई दिए. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन नजर आई. 

पहाड़ी राज्यों में मॉनसून का कहर जारी

Advertisment

दूसरी तरफ पहाड़ी राज्यों में मॉनसून का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ में नदी में पानी का स्तर बढ़ने से एक पुल काफी झुक गया है, जिसके बाद उसके गिरने की आशंका बनी हुई है. तवी नदी में पानी का लेवल बढ़ने से आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मैदानी राज्यों की बात करें तो राजस्थान के कई शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. खासकर सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक और धौलपुर में हुई भारी बारिश ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है, जिसके चलते 13 जिलों में अगले दो दिनों तक स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की गई है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने इन जिलों में कम बारिश होने का अनुमान लगाया है, जिसको राहत की खबर माना जा रहा है. 

दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना

दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के बाद सोमवार सुबह मौसम सुहावना हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज पूरे दिन अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त के शेष दिनों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा उत्तराखंड के कई इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. विशेष रूप से देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जैसे जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के चलते चमोली और उत्तरकाशी में भी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया  गया है. 

Weather Update delhi weather news delhi weather news update in hindi delhi weather news today in hindi delhi weather news today Delh NCR Weather News Delhi weather news update delhi weather news hindi Delhi NCR Weather News
Advertisment