इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर फिर से किया अटैक, ईरान ने भी किया पलटवार

इजरायली सेना ने इस्फ़हान के परमाणु संयंत्र पर हमला किया है. इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि इस्फ़हान स्थित परमाणु संयंत्र को आज निशाना बनाया गया. इजरायली सेना के अनुसार, ईरान द्वारा उनके खिलाफ और हमलों की संभावना बनी हुई है

इजरायली सेना ने इस्फ़हान के परमाणु संयंत्र पर हमला किया है. इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि इस्फ़हान स्थित परमाणु संयंत्र को आज निशाना बनाया गया. इजरायली सेना के अनुसार, ईरान द्वारा उनके खिलाफ और हमलों की संभावना बनी हुई है

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
israel attack iran

फाइल फोटो Photograph: (X)

इजराइल ने शुक्रवार को ईरान पर एक और हवाई हमले को अंजाम दिया, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया. यह हमले रात के समय हुए और इसमें ईरान के न्यूक्लियर और सैन्य ठिकानों के साथ-साथ कुछ उन आवासीय इमारतों को भी निशाना बनाया गया, जो ईरानी अधिकारियों से जुड़ी थीं. 

Advertisment

कहां पर हुआ सटीक अटैक? 

बताया जा रहा है कि ईरान के इस्फ़हान शहर से एक बड़ी धमाके की आवाज़ आई, जो एक महत्वपूर्ण न्यूक्लियर फैसिलिटी के पास सुनाई दी. हालांकि, विस्फोट के कारण या स्थान के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली. वहीं, ईरान के फर्डो न्यूक्लियर साइट के पास भी दो विस्फोट की खबरें आईं, जो भूमिगत हैं.

एक्टिव हैं डिफेंस सिस्टम

ईरान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन हमलों के जवाब में कई इलाकों में एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय किया गया, खासकर तेहरान में.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खमेनेई के आधिकारिक निवास और राष्ट्रपति कार्यालय के पास स्थित पास्तुर स्क्वायर इलाके में सुरक्षा चौकसी में इजाफा किया गया, जहां हाई सिक्योरिटी जोन है. 

ईरान ने दागे 100 मिसाइलें

इजराइल के हमले के बाद ईरान ने भी इजराइल पर हमला कर दिया है. ईरान ने इजराइल के तेल अवीव को निशाने पर लिया है.  IDF के अनुसार, तेल अवीव में कई धमाके हुए हैं. ईरान ने इजरायल पर 100 मिसाइलें दागी हैं. इसके अलावा इजराइल के कई शहरों में सायरन बज रहे हैं.  IDF के मुताबिक, इजरायल ईरानी मिसाइलों की लगातार बौछार की गई हैं. इजरायली सेना ने बताया कि ईरान इजराइल पर मिसाइलों का हमला जारी रखे हुए है.

ईरानी राष्ट्रपति ने पुतिन से की बात

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेझेश्कियन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन से बातचीत करते हुए यह स्पष्ट किया कि ईरान कभी भी परमाणु हथियारों के निर्माण की ओर नहीं बढ़ेगा. उन्होंने कहा, "हमने हमेशा यह कहा है कि हम परमाणु हथियार नहीं बनाना चाहते और हम इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय संगठनों को गारंटी देने के लिए तैयार हैं.

इजरायली सेना ने क्या कहा?

इजराइल के सैन्य प्रमुख, लेफ्टिनेंट जनरल एयाल जामिर ने बयान दिया कि उनकी सेना "पूरी ताकत" से अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे आगामी कठिन समय के लिए तैयार रहें, क्योंकि स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.

ये भी पढ़ें- क्या ईरान को गाजा बनाने की तैयारी, आखिर क्यों ऐसा कर रहा है इजरायल?

Israel Middle East iran Israel attacks Middle East Conflict Israel Attacks Iran
      
Advertisment