/newsnation/media/media_files/2025/06/13/AO0Dx7JL8j08ln2SDakg.jpg)
Israel-Iran Attacks
ईरान पर इस्राइल ने बड़ा हमला कर दिया है. इस्राइल ने शुक्रवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में हवाई हमले किए. इस्राइली सेना ने ईरान की कई न्यूक्लियर साइट्स और मिलिट्री साइट्स को निशाना बनाया. खुद इस्राइल ने इसकी जानकारी दी है. ईरान इस हमले से उबल रहा है. ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि वे इस्राइल के हमलों का कड़ा जवाब देंगे.
खामेनेई ने दी इस्राइल को चेतावनी
खामेनेेई ने इस्राइलल के हमले की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यहूदी देश ने एक बार फिर से अपने नफरत को उजागर किया है. हमलों से इस्राइल का असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया है. खामनेई ने कहा कि इस्राइल ने खुद से अपने बुरे भविष्य की कहानी लिख दी है. खामेनेई ने ये भी स्वीकार किया कि इस्राइली हमले में उसके कई कमांडरों और वैज्ञानिकों की मौत हुई है.
In the enemy’s attacks, several commanders and scientists have been martyred. God willing, their successors and colleagues will carry on with their duties without delay.
— Khamenei.ir (@khamenei_ir) June 13, 2025
खामेनेई ने एक्स पर भी किया पोस्ट
खामेनेई ने अपने एक्स हैंडल पर भी एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने इस्राइल से बदला लेने की बात की. उन्होंने कहा कि अब इस्राइली सरकार को कड़ी सजा की तैयारी कर लेनी चाहिए. इस्लामिक गणराज्य ईरान, इस्राइल को बिना सजा दिए नहीं छोड़ सकती है.
With this crime, the Zionist regime has prepared for itself a bitter, painful fate, which it will definitely see.
— Khamenei.ir (@khamenei_ir) June 13, 2025
ईरान से खतरा खत्म होने तक इस्राइल का ऑपरेशन रहेगा जारी
इधर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी अपना बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि इस्राइल की एयरफोर्स ने ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए ऑपरेशन राइजिंग लॉयन शुरू किया है. इसके तहत इस्राइली सेना ने ईरान के मुख्य संवर्धन केंद्र के साथ-साथ अन्य ठिकानों पर हमला किया. नेतन्याहू ने आगे कहा कि खतरा समाप्त होने तक ये अभियान जारी रहेगा. बता दें, इस्राइल ने देश भर में आपातकाल की घोषणा की है. इस्राइल को ईरान की ओर से बड़े हमले की आशंका है.
ये भी पढ़ें- Israel Attack: इजराइल ने ईरान पर किया बड़ा हमला, राजधानी तेहरान में न्यूक्लियर साइट्स पर बरसाए बम