'PM मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा पर पूरा भरोसा', नेतन्याहू की यात्रा स्थगित होने के बाद इजरायल ने कही ये बात

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की दिसंबर में होने वाली यात्रा 25 नवंबर को अचानक से स्थगित कर दी गई. इसके बाद इजरायली पीएम के कार्यालय ने एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा इजरायल को पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा पर पूरा भरोसा है.

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की दिसंबर में होने वाली यात्रा 25 नवंबर को अचानक से स्थगित कर दी गई. इसके बाद इजरायली पीएम के कार्यालय ने एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा इजरायल को पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा पर पूरा भरोसा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi and Benjamin Netanyahu

इजरायल ने जताया PM मोदी के नेतृत्व पर भरोसा Photograph: (X@narendramodi)

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की दिसंबर में होने वाली भारत यात्रा मंगलवार को स्थगित कर दी गई. इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक पोस्ट कर कहा कि नई दिल्ली और यरुशलम उनकी भारत यात्रा की नई तारीख तय करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. बता दें कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू दिसंबर में भारत की यात्रा पर आने वाले थे. लेकिन मंगलवार (25 नवंबर) को अचानक से पीएम नेतन्याहू की ये यात्रा अज्ञात कारणों से स्थगित कर दी गई. 

Advertisment

इजरायली पीएमओ ने मीडिया रिपोर्ट्स को किया खारिज

नेतन्याहू की यात्रा स्थगित होने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुरक्षा कारणों से यह यात्रा रद्द की गई है. लेकिन इज़राइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने इन रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.

क्या बोला इजरायली प्रधानमंत्री का कार्यालय?

नेतन्याहू की यात्रा स्थगित होने के बाद इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएमओ ने लिखा, "भारत के साथ इज़राइल का रिश्ता और प्रधानमंत्री नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बीच संबंध बहुत मज़बूत हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री को पूरा भरोसा है फिलहाल प्रधानमंत्री की नई यात्रा तिथि को लेकर विचार किया जा रहा है."

ये भी पढ़ें: Weather Update: अगले 36 घंटों में दिखेगा चक्रवात ‘सेनयार’ का असर, इन राज्यों में शीतलहर और भारी बारिश की चेतावनी

पीएम मोदी ने की नेतन्याहू से फोन पर बात

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर की शुरुआत में बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने नेतन्याहू को गाजा शांति योजना की प्रगति के लिए बधाई दी थी, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया था. उसके बाद पीएम मोदी ने एक पोस्ट में कहा था कि, यह प्रगति प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रभावी नेतृत्व को दर्शाती है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता में वृद्धि से महत्वपूर्ण राहत मिलेगी और क्षेत्र को शांति की ओर ले जाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड का सफल ट्रायल, इस दिन से उठा सकेंगे लुत्फ, जानें टाइमिंग और टिकट प्राइस

Benjamin Netanyahu
Advertisment