Israel News: इजराइल ने नहीं दी दो ब्रिटिश सांसदों को देश में एंट्री, एयरपोर्ट से ही किया डिपोर्ट

Israel News: ब्रिटेन की दो सांसदों को इजराइल ने देश में प्रवेश करने से रोक दिया. इसके साथ ही दोनों सांसदों को एयरपोर्ट से ही हिरासत में लेकर डिपोर्ट कर दिया. जिससे ब्रिटेन बुरी तरह से भड़क गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
British MPs

ब्रिटेन की दो सांसदों को इजराइल में नहीं मिली एंट्री Photograph: (Social Media)

Israel News: ब्रिटेन की दो सांसदों को इजरायल में हिरासत में लेने की खबर है. बताया जा रहा है कि इजराइल ने इन दोनों सांसदों को देश में प्रवेश नहीं करने दिया. इसके साथ ही दोनों को हिरासत में लेकर डिपोर्ट कर दिया. ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इजरायल द्वारा दो ब्रिटिश सांसदों को हिरासत में लेना और उन्हें देश में प्रवेश से रोकना 'अस्वीकार्य' है. उन्होंने इसे लेकर गंभीर चिंता जताई है.

Advertisment

इजराइल ने नहीं दिया ब्रिटिश सांसदों को प्रवेश

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन की सत्ताधारी लेबर पार्टी की सांसद युआन यांग और अब्तिसम मोहम्मद ने शनिवार को लंदन से इजरायल के लिए उड़ान भरी थी. जब वह इजराइल के एक एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो उन्हें इजरायली अधिकारियों ने देश में प्रवेश करने से रोक दिया. इसी के साथ दोनों को हिरासत में लेकर डिपोर्ट कर दिया.

क्या बोले ब्रिटिश सचिव?

ब्रिटिश सचिव डेविड लैमी ने कहा कि, यह अस्वीकार्य, प्रतिकूल और अत्यंत चिंताजनक है कि इजरायल जाने वाले संसदीय प्रतिनिधिमंडल के दो ब्रिटिश सांसदों को इजरायली अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया तथा उन्हें प्रवेश देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि, मैंने इजरायल सरकार में अपने समकक्षों को स्पष्ट कर दिया है कि ब्रिटिश सांसदों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए, तथा हम अपना समर्थन देने के लिए आज रात दोनों सांसदों के संपर्क में हैं."

युद्धविराम टूटने के बाद तेज हुए हमले

इसी के साथ ब्रिटिश सचिव लैमी ने कहा कि, ब्रिटेन सरकार का प्राथमिक लक्ष्य संघर्षविराम की बहाली के साथ बंधकों की रिहाई और गाजा में जारी हिंसा को रोकना है. जिसके लिए बातचीत को आगे बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि जनवरी में शुरू हुआ अस्थाई युद्धवार पिछले महीने टूट गया. इसके बाद इजराइल ने एक बार फिर से फिलिस्तीन पर हमले तेज कर दिए. ये हमले गाजा पट्टी में किए जा रहे हैं. इजरायल के मुताबिक, वह क्षेत्र में नियंत्रण बढ़ा रहा है जिससे वह हमास के कब्जे से अपने बंधकों की रिहाई करा सके.

ये भी पढ़ें: US News: अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन, देशभर में सरकार की नीतियों का हो रहा विरोध

Israel attack World News world news in hindi British MP Israel
      
Advertisment