ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों पर हमले के बाद इजराइल का रिएक्शन आया सामने

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हनुक्का समारोह के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम नौ लोगों की मौत पर इजरायल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने इसे ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों पर अब तक का सबसे घातक आतंकी हमला बताया.

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हनुक्का समारोह के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम नौ लोगों की मौत पर इजरायल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने इसे ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों पर अब तक का सबसे घातक आतंकी हमला बताया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
_Australia attack

Israeli President Isaac Herzog Photograph: (X)

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हनुक्का समारोह के दौरान हुई भीषण गोलीबारी पर इजरायल ने कड़ी निंदा की है. यह घटना बोंडी बीच पर उस समय हुई जब करीब 2,000 लोग मेनोरा जलाने के कार्यक्रम में शामिल थे. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो बंदूकधारियों ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए.

Advertisment

राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने क्या कहा? 

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने इस हमले को “घृणित” बताया और पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बॉन्डी बीच पर हनुक्का का पहला दीप जलाने आए यहूदियों पर हमला किया गया. हर्ज़ोग ने कहा कि इस समय इजरायल का पूरा राष्ट्र सिडनी के यहूदी समुदाय के साथ खड़ा है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है.

ऑस्ट्रेलिया में बढ़ते यहूदी विरोध पर चिंता

हर्ज़ोग ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार से बढ़ते यहूदी विरोधी माहौल के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की अपील की. उन्होंने चेतावनी दी कि ऑस्ट्रेलियाई समाज में यहूदी विरोध की एक बड़ी लहर फैल रही है, जिसे रोकना अब अत्यंत आवश्यक हो गया है.

डायस्पोरा मामलों के मंत्री अमिचाई चिकली का बयान

इजरायल के डायस्पोरा और यहूदी विरोध से मुकाबले के मंत्री अमिचाई चिकली ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि यह हमला ऑस्ट्रेलिया में यहूदी समुदाय पर अब तक का सबसे गंभीर आतंकी हमला है. उन्होंने बताया कि कई लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं. चिकली ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए ऑस्ट्रेलियाई यहूदी समुदाय को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

अन्य इजरायली नेताओं ने क्या कहा? 

विदेश मंत्रालय की उप मंत्री शैरेन हास्केल ने इस हमले को “घोर अपराध” बताया और ऑस्ट्रेलियाई सरकारों को पहले से चेतावनी देने की बात कही. विदेश मंत्री गिदेओन सार ने इसे वर्षों से चले आ रहे यहूदी विरोधी उकसावे का परिणाम बताया. ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया भर में यहूदी विरोध के खिलाफ सख्ती से लड़ना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- जिस देश में गन को लेकर इतने सख्त कानून, वहां 50 से अधिक लोगों के ऊपर चलाई गोलियां

Advertisment