जिस देश में गन को लेकर इतने सख्त कानून, वहां 50 से अधिक लोगों के ऊपर चलाई गोलियां

Australia Gun Laws in Hindi: सिडनी के बोंडी बीच पर हनुक्का समारोह के दौरान हुई सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. दो हमलावरों ने भीड़ पर गोलियां चलाईं. एक हमलावर मारा गया जबकि दूसरा गिरफ्तार हुआ.

Australia Gun Laws in Hindi: सिडनी के बोंडी बीच पर हनुक्का समारोह के दौरान हुई सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. दो हमलावरों ने भीड़ पर गोलियां चलाईं. एक हमलावर मारा गया जबकि दूसरा गिरफ्तार हुआ.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Australia Gun Laws in Hindi

ऑस्ट्रेलिया गन लॉ इन हिंदी Photograph: (X)

Australia Gun Laws in Hindi: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के बोंडी बीच पर रविवार शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब हनुक्का समारोह के दौरान दो हथियारबंद हमलावरों ने भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं. स्थानीय मीडिया के अनुसार कार्यक्रम में लगभग 1,000 से 2,000 लोग मौजूद थे. करीब 50 से अधिक गोलियां चलाई गईं, जिससे लोग जान बचाने के लिए समुद्र तट से भागते या आसपास की इमारतों में छिपते नजर आए.

Advertisment

इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक हमलावर मारा गया, जबकि दूसरा घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हादसे के बाद सवाल उठ रहा है कि जब ऑस्ट्रेलिया में गन को लेकर सख्त लॉ है तो फिर कैसे आसानी ये घटना हुई? 

पीएम ने क्या कहा? 

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने बयान जारी कर कहा कि बोंडी बीच के दृश्य बेहद चौंकाने वाले और दुखद हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और जान बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने यह भी पुष्टि की कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस आयुक्त और एनएसडब्ल्यू प्रीमियर से बातचीत की है. एनएसडब्ल्यू पुलिस ने लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील की है क्योंकि पूरा क्षेत्र लॉकडाउन में है और सुरक्षा अभियान जारी है. जांच एजेंसियां हमले के मकसद, हमलावरों की पृष्ठभूमि और हथियारों के स्रोत की जांच कर रही हैं.

ऑस्ट्रेलिया के गन कानून और मौजूदा सवाल

यह घटना ऐसे देश में हुई है जिसे दुनिया के सबसे सख्त गन कानूनों में से एक माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया में 1996 के पोर्ट आर्थर नरसंहार के बाद नेशनल फायरआर्म्स एग्रीमेंट लागू किया गया था. इसके तहत सेमी ऑटोमैटिक राइफल और शॉटगन पर लगभग पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया.

ऑस्ट्रेलिया में हथियार रखने के लिए लाइसेंस अनिवार्य है और इसके लिए वैध कारण बताना जरूरी होता है, जैसे खेल या पेशेवर उपयोग. आत्मरक्षा को आम तौर पर वैध कारण नहीं माना जाता. लाइसेंस प्रक्रिया में कड़ी पृष्ठभूमि जांच, मानसिक स्वास्थ्य मूल्यांकन और वेटिंग पीरियड शामिल हैं. इसके अलावा हथियारों का सुरक्षित भंडारण कानूनी रूप से जरूरी है और नियमों के उल्लंघन पर कड़ी सजा का प्रावधान है. सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर गन बायबैक कार्यक्रम भी चलाए गए, जिनमें लाखों अवैध और प्रतिबंधित हथियार नष्ट किए गए.

जांच का अगला चरण

बोंडी बीच शूटिंग के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि हमलावरों को हथियार कैसे मिले और क्या इसमें किसी तरह की सुरक्षा चूक हुई. विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना गन कानूनों के बावजूद अवैध हथियारों की मौजूदगी और कट्टरपंथी हिंसा के खतरे को दर्शाती है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां आने वाले दिनों में और जानकारी साझा कर सकती हैं, जबकि देश भर में इस हमले को लेकर शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया: सिडनी के बोंडी बीच पर मास शूटिंग, यहूदियों के पावन पर्व पर गोलीबारी, पीएम अल्बनीज ने जताया दुख

australia
Advertisment