Israel-Gaza War: गाजा पट्टी फिर से मानवीय संकटों से घिर गया है. इस्राइल ने गाजा में हमास के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस ऑपरेशन का नाम है- ‘गिदओन्स चारियट्स’. गिदओन्स चारियट्स के तहत सिर्फ एक दिन में 151 फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो गई है. इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में भोजन भेजने की घोषणा की. नेतन्याहू के युद्ध और राहत के एक साथ ऐलान न बवाल मचा दिया है.
अस्पताल में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी
इस्राइली सेना के इस ऑपरेशन को अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है. इस ऑपरेशन 151 लोगों की मौत हो गई है. हमास के गढ़ को इस्राइली सेना ने पूर्ण रूप से नष्ट कर दिया है. इस्राइली सैनिकों ने गाजा स्थित इंडोनेशियन अस्पताल को घेर लिया है. अस्पताल में 55 लोग फंसे हुए हैं. इनमें डॉक्टर, मरीज और स्टाफ शामिल हैं. इस्राइली सेना ने दावा किया है कि अस्पताल के अंदर हमास के आतंकियों की मौजूदगी है और ये कंफर्म है.
इस्राइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- गाजा में रिजॉर्ट सिटी बनाएगा US: डोनाल्ड ट्रंप बोले-ये पर्यटन-रोजगार का केंद्र बनेगा, इस्राइल ने फैसले को सराहा
इस्राइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- World most Dangerous Country: इस्राइल-यूक्रेन सहित ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक देश, यहां घूमने जाना खतरे से खाली नहीं
भूख-प्यास से मर रहे हैं फलस्तीनी
गाजा वर्तमान में भूख की कगार पर है. पांच लाख फलस्तीनी भूखमरी झेल रहे हैं. 10 लाख से अधिक लोग को न्यूट्रीशियश फूड से परेशान हैं. गाजा में राहत सामाग्री पर तीन महीने से पाबंदी थी. इस संकट के वजह से प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने खाद्य राहत की अनुमति दी है. इस्राइली पीएम ने साथ में चेतावनी भी दी है कि राहत सामाग्री का कोई भी हिस्सा हमास के हाथों में नहीं लगना चाहिए. हालांकि, विरोधी इसे मानवीय राहत के बजाए सैन्य रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
इस्राइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas Ceasefire: 15 महीने बाद अपने घर लौटे फिलिस्तीनी, सीजफायर के बाद इस्राइल ने दी अनुमति
इस्राइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pahalgam Attack: ‘जैसे इस्राइल पर हमास ने हमला किया, वैसे टीआरएफ ने कश्मीर में’, दोनों आतंकी हमलों का पैटर्न एक जैसा