/newsnation/media/media_files/2025/01/19/7KQh1tp8hftwbpr8gVuR.png)
Gaza Ceasefire
Gaza Ceasefire: इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध में विराम लग गया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर ने एक पोस्ट में बताया कि गाजा में युद्ध विराम लागू हो गया है. नेतन्याहू के दफ्तर का कहना है कि युद्ध विराम तीन घंटे से देरी से हुआ क्योंकि हमास ने बंधकों को लिस्ट सौंपने में देरी की. हालांकि, बाद में हमास ने जब लिस्ट दी तो युद्ध विराम लागू हो गया. लिस्ट की जांच की जा रही है.
ये खबर भी पढ़ें- साल भर में बर्बाद हुआ GAZA: हमास के हमले का खामियाजा भुगत रहा फलस्तीन, गाजा में 42000 तो इस्राइल में 1200 लोगों की मौत
Gaza Ceasefire: तीन बंधकों की रिहाई होनी है
हमास और इस्राइल के बीच करीब डेढ़ साल से युद्ध हो रहा है. युद्ध विराम पर अब समझौता हो गया है. पहला चरण 42 दिनों का रहेगा. इस दौरान बंधकों की रिहाई होगी. 33 इस्राइली नागरिक हमास के कब्जे में अब भी हैं. रविवार को तीन बंधकों की रिहाई होगी. हमास ने तीनों के नाम इस्राइल को दे दिए हैं.
Gaza Ceasefire: तीन घंटे देरी से लागू हुआ युद्धविराम
युद्ध विराम का पहला चरण रविवार सुबह 8.30 बजे लागू होना था. हमास ने लिस्ट देने में देरी की और 11.15 बजे ये लागू हुआ. पहले दिन तीन बंधकों की रिहाई होगी.
ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा में हमले रोक सकता है इस्राइल, हमास के चंगुल से बंधकों की रिहाई संभव, जानें कैसे
Gaza Ceasefire: इस्राइल ने गाजा पर किया हमला, आठ की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युद्धविराम में हमास के पक्ष से देरी हुई, जिस वजह से इस्राइल ने गाजा पट्टी में हमला कर दिया. इस्राइल के हमले में आठ लोगों की जान चली गई है. गाजा के खान यूनिस के नासिर अस्पताल ने हमले की पुष्टि की.