पूर्वी कांगो के चर्च पर IS समर्थित विद्रोहियों ने किया हमला, 21 लोगों की मौत, मकान और दुकानों में लगाई आग

Congo Church Attack: अफ्रीकी देश कांगो में एक बार फिर से चर्च पर हमले की खबर है. बताया जा रहा है पूर्वी कांगो में रविवार को एक चर्च पर इस्लामिक स्टेट समर्थित विद्रोहियों ने हमला कर दिया. इस हमले में अब तक 21 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Congo Church Attack: अफ्रीकी देश कांगो में एक बार फिर से चर्च पर हमले की खबर है. बताया जा रहा है पूर्वी कांगो में रविवार को एक चर्च पर इस्लामिक स्टेट समर्थित विद्रोहियों ने हमला कर दिया. इस हमले में अब तक 21 लोगों के मारे जाने की खबर है.

author-image
Suhel Khan
New Update
congo attack

पूर्वी कांगो में चर्च पर IS समर्थित विद्रोहियों का हमला Photograph: (Social Media)

Congo Church Attack: अफ्रीकी देश कांगो में इस्लामिक स्टेट समर्थित विद्रोहियों ने रविवार को एक चर्च पर हमला कर दिया. विद्रोहियों ने इस हमले को पूर्वी कांगो में अंजाम दिया. जिसमें 21 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस दौरान विद्रोहियों ने कई दुकानों और मकानों को भी आग के हवाले कर दिया. नागरिक संस्था के एक नेता ने इस हमले की जानकारी दी है.

Advertisment

विद्रोहियों ने इस हमले को पूर्वी कांगो के कोमांडा इलाके के एक कैथोलिक चर्च में अंजाम दिया है. ये हमला शनिवार-रविवार की दरम्यान रात करीब एक बजे किया गया. इस हमले को एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स (ADF) के सदस्यों ने अंजाम दिया. इस दौरान हमलावर विद्रोहियों ने कई दुकानों और मकानों में भी आग लगा दी.

सर्च ऑपरेशन जारी

इस हमले के बाद कोमांडा में एक नागरिक संस्था समन्वयक, डियूडोने डुरानथाबो ने मीडिया को बताया कि, इस हमले में 21 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इनमें कम से कम तीन लोगों के जले हुए शव भी बरामद किए गए हैं. इस दौरान विद्रोहियों ने कई मकानों में भी आग लगा दी. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. कोमांडा स्थित इतुरी प्रांत में कांगो सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, हमले में 10 लोगों की मौत हुई है.

विद्रोहियों ने पहले भी किए हमले

ये कोई पहला मौका नहीं है जब विद्रोहियों ने इस तरह का हमला किया हो. इससे पहले भी कई बार ऐसे हमले किए जा चुके हैं. इस बारे में इतुरी में डीआरसी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जूल्स एनगोंगो ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, "रविवार सुबह पता चला कि कोमांडा से कुछ ही दूरी पर एक चर्च में हथियारबंद लोगों ने घुसपैठ कर दी. इस दौरान उन्होंने कई लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि कई दुकानों में आग लगा दी."

बता दें कि जुलाई की शुरुआत में ही इस समूह ने इतुरी में दर्जनों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने इसे खूनी संघर्ष बताया था. बता दें कि इस हमले को अंजाम देने वाला एडीएफ गुट इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है जो युगांडा और कांगो के बीच सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय है. ये विद्रोगी गुट आए दिन नागरिक आबादी पर हमले करता रहता है.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी सैन्य जनरल को पाकिस्तान ने दिया निशान-ए-इम्तियाज, इस्राइल का समर्थन और ईरान पर हमला करने वाले कमांड के चीफ हैं

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट टीम इंडिया के संकटमोचन बने कप्तान शुभमन गिल, जड़ दिया ऐतिहासित शतक

world news in hindi Congo IS Latest World News In Hindi
      
Advertisment