सीरिया में ISIS ने अमेरिकी सैनिकों पर बरसाई गोलियां, दो सैनिक और एक नागरिक की मौत, US ने बदले का दिया संकेत

सीरिया में ISIS के घातक हमले में दो अमेरिकी सैनिक और एक नागरिक की मौत हो गई. अमेरिका ने हमले की पुष्टि करते हुए कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी है.

सीरिया में ISIS के घातक हमले में दो अमेरिकी सैनिक और एक नागरिक की मौत हो गई. अमेरिका ने हमले की पुष्टि करते हुए कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Syria-ISIS-attack

सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक बंदूकधारी ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें दो अमेरिकी सैनिकों और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई. इस हमले की पुष्टि यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने की है. घटना शनिवार (13 दिसंबर) को मध्य सीरिया में हुई. हमले में तीन अन्य अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं, जिनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. हमलावर को मौके पर ही मार गिराया गया.

Advertisment

सेंटकॉम के मुताबिक, ISIS के एक अकेले हमलावर ने अचानक फायरिंग की. यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब माना जा रहा था कि इलाके में हालात पहले से बेहतर हो रहे हैं. डिफेंस अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक साल में यह पहला मौका है, जब सीरिया में अमेरिकी सैनिकों की मौत किसी हमले में हुई है. इसलिए इस घटना को बेहद गंभीर माना जा रहा है. ऐसे में ट्रंप सरकार ने कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी है.

ट्रंप का बयान- “यह ISIS का हमला है”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले को ISIS की करतूत बताया है. व्हाइट हाउस से निकलते समय उन्होंने कहा, “यह ISIS का हमला है और हम इसका बदला जरूर लेंगे.” उन्होंने मारे गए तीनों अमेरिकियों के प्रति शोक जताया और घायल सैनिकों के जल्द ठीक होने की बात कही. ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि यह हमला सीरिया के एक खतरनाक इलाके में हुआ, जहां हालात पूरी तरह नियंत्रण में नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा.

हमले की जगह और जानकारी

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी SANA के अनुसार, यह घटना ऐतिहासिक शहर पलमायरा के पास हुई. बताया गया कि अमेरिकी सैनिक एक दौरे पर थे, तभी फायरिंग शुरू हुई. इस दौरान कुछ सीरियाई सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं.

सीरिया में अब भी अमेरिकी मौजूदगी

अमेरिका के कई सौ सैनिक पूर्वी सीरिया में तैनात हैं. ये सैनिक ISIS के बचे हुए नेटवर्क को खत्म करने के लिए गठबंधन के तहत काम कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक, सीरिया और इराक में अब भी 5,000 से 7,000 ISIS लड़ाके सक्रिय हैं, जो छोटे समूहों में हमले करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें- Thailand-Cambodia War: युद्धविराम के ऐलान के बावजूद थाईलैंड ने कंबोडिया पर F-16 फाइटर जेट से किया हमला, सीमा पर बढ़ा तनाव

World News Donald Trump International News syria
Advertisment