Advertisment

नेतन्याहू सहित इन नेताओं को खत्म करने की ईरान ने दी धमकी, लिस्ट जारी करके दी चेतावनी

मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है, ईरान ने करीब 200 मिसाइलें इस्राइली शहरों पर दागीं, जिसके बाद ईरान ने एक मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट जारी की. इसमें इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट शामिल सहित अन्य नेता-अधिकारी शामिल हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Benjamin Netanyahu PM

Benjamin Netanyahu (File)

Advertisment

मिडिल ईस्ट में संघर्ष जारी है. ईरान ने इस्राइल पर हमला बोल दिया है. करीब 200 मिसाइलों के साथ ईरान ने एक दिन पहले इस्राइली शहरों पर बमबारी की. इन सबके बाद ईरान ने इस्राइल के मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट जारी की. ईरानी खुफिया मंत्रालय द्वारा जारी सूची हिब्रू भाषा में है. ईरान ने लिस्ट जारी करते हुए धमकी दी कि वह इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू सहित उनके प्रमुख अधिकारियों को खात्मा कर देंगे. मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में टॉप तीन में नेतन्याहू के अलावा, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख हर्जी हलेवी का नाम शामिल है.

ईरान के हमले के बाद से इस्राइल ने लेबनान में हमलों को तेज कर दिया है. इस्राइल ने पिछले 12 घंटे में बेरूत पर छठीं बार हमला किया. इस्राइल ने जमीनी अभियान को बढ़ाने के लिए सैनिकों को लेबनान जाने का आदेश दे दिया है. लेबनान के दर्जनों गावों को खाली किया जा रहा है. 

यह खबर भी पढ़ें- 'ईरान को चुकानी होगी अपनी गलती की कीमत', इजरायल पर हमले के बाद बोले पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

इसके अलावा, हिजबुल्लाह ने बताया कि उसके लड़ाके सीमावर्ती शहर मारून एल रास में इस्राइली सेना से आमने-सामने की जंग लड़ रहे हैं. इस्राइल सेना ने बताया कि नॉर्दर्न क्षेत्र के साफेद में रॉकेट साइरन ऑफ कर दिया गया है.   

यह खबर भी पढ़ें- Good News: दिवाली से पहले रिकॉर्ड सस्ती हुई Electric Car, अब बाइक की कीमत में घर ले आइए नई गाड़ी

ईरान ने नेतन्याहू को बताया हिटलर

ईरान के राजदूत ईराज ईलाही ने हाल में एक साक्षात्कार दिया. साक्षात्कार में इलाही ने Iran के हमले को इस्राइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई बताई. उन्होंने नेतन्याहू को इस सदी का नया हिटलर करार दिया है. इस्राइल को चेतावनी देते हुए इलाही ने कहा कि अगर इस्राइल ईरानी संपत्तियों और उसके हितों पर हमला करता है तो वह Iran पीछे नहीं हटेगा और ईरान बार-बार उस पर हमला करता रहेगा. उन्होंने कहा कि Iran अपने हितों और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बहुत सजग है और हम इस मामले में मजाक नहीं करते. 

यह खबर भी पढ़ें- Rule Change From October 2024: अक्टूबर से इन जगहों पर बदलेंगे नियम, पीपीएफ खाते समते पैन कार्ड को लेकर जानें अहम बातें

नेतन्याहू ने हमले को बताया ईरान की सबसे बड़ी गलती

बता दें, ईरानी हमले को इस्राइली पीएम ने असफल बताया. उन्होंने कहा कि आयरन डोम सहित अन्य डिफेंस सिस्टम ने 180 से अधिक मिसाइलों को नष्ट कर दिया है. सिर्फ कुछ मिसाइलें ही कामयाब रहीं. नेतन्याहू ने कहा कि यह हमला ईरान की गलती है और इस वजह से ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी.

 

 

iran Israel
Advertisment
Advertisment
Advertisment