/newsnation/media/media_files/VfPlHgTvEPiZXjCKKlDW.jpg)
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई
तेहरान में ईरान सरकार के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों में हिंसा का दौर जारी है. प्रदर्शन काफी उग्र होते जा रहे हैं. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के आदेश दिए हैं. इस गोलीबारी में अब तक 217 प्रदर्शनकारियों के मारे जाने का दावा है. बताया जा रहा है कि राजधानी के सिर्फ छह अस्पतालों में 217 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई. इसमें अधिकांश की मौत गोली लगने के कारण हुई है.
प्रदर्शनकारियों की मौत हो लेकर स्थानीय डॉक्टरों का कहना है कि मृतकों में अधिकतर युवा थे, जिनमें उत्तरी तेहरान के एक पुलिस स्टेशन के बाहर सुरक्षा बलों की ओर से प्रदर्शनकारियों पर मशीन गन से अंधाधुंध फायरिंग की गई. सभी की मौके पर मौत हो गई. हालांकि अभी तक विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 63 दिखाई गई है.
ट्रंप की धमकी को चुनौती
गुरुवार रात से देश भर में इंटरनेट और फोन कनेक्शन को लगभग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए काफी चुनौती भरा है. उन्होंने पहले ही चेताया था कि अगर सरकार 28 दिसंबर से सड़कों पर उतर रहे प्रदर्शकारियों को मारती है तो भारी खामियाजा चुकाना पड़ेगा.
ट्रंप भी दे चुके हैं चेतावनी
दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ईरान का खुली चेतावनी दी है, उनका कहना है 'अगर ईरान में गोली चलती है और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को मारा जाता है तो अमेरिका उन्हें बचाने आएगा. हम तैयार है.'
ईरान में प्रदर्शन का कारण
आपको बता दें कि ईरान में महंगाई, गिरती मुद्रा और आर्थिक बदहाली के खिलाफ जनता उग्र हो चुकी है. यह प्रदर्शन ईरान के करीब सभी 31 प्रांतों में हो रहे हैं. प्रदर्शन के बीच ट्रंप के बयान आग में घी का काम कर रहे हैं. इस दौरान ईरान ने सख्त संदेश दिया है.
ये भी पढ़ें:अमेरिका बेचेगा वेनेजुएला का 5 करोड़ बैरल तेल, भारत को खरीद की मिल सकती है अनुमति
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us