/newsnation/media/media_files/2026/01/11/iran-protest-2026-01-11-09-38-23.jpg)
Iran Protest:ईरान में हिंसक प्रदर्शन लगातार 15वें दिन भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं. ईरान इंटरनेशनल के दावे के मुताबिक, बीते 48 घंटों में करीब 2000 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इन आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि ईरानी सरकार की ओर से नहीं की गई है. देश के कई बड़े शहरों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच आमने-सामने की झड़पें हो रही हैं.
प्रदर्शनकारियों का सरकारी इमारतों पर कब्जा
तेहरान सहित कई इलाकों में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी इमारतों में घुसकर कब्जा कर लिया है. सड़कों पर हर तरफ आगजनी का मंजर देखने को मिल रहा है. सुरक्षा बल प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. कई जगहों पर सुरक्षा बलों की ओर से फायरिंग की खबरें सामने आई हैं. गोलियों की आवाज और धुएं के गुबार ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया है.
Anti-government chants filled the streets of Iran's capital late Saturday as protesters pressed the biggest movement against the Islamic republic in more than three years, despite a deadly crackdown under cover of an internet blackout.https://t.co/ZNAZYaVAO8pic.twitter.com/Sh4atZWcHx
— AFP News Agency (@AFP) January 10, 2026
सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों में टकराव
तेहरान के दक्षिणी इलाकों से आई तस्वीरों में बॉक्सों में रखे कई शव नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों ने हालात की गंभीरता को और साफ कर दिया है. वहीं, ईरान के अहम शहर केरमान में भी भारी हिंसा की खबर है. यहां प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई है. केरमान ऐतिहासिक और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर है और यहीं जनरल कासिम सुलेमानी को दफनाया गया था.
मस्जिद में आगजनी
प्रदर्शनकारियों का गुस्सा अब चरम पर पहुंच चुका है. तेहरान में एक मस्जिद को आग के हवाले किए जाने का वीडियो भी सामने आया है. आगजनी में मस्जिद को भारी नुकसान हुआ है. यह घटना 9 और 10 जनवरी की रात की बताई जा रही है. धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचने से हालात और संवेदनशील हो गए हैं.
जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन जारी
निजामाबाद इलाके में प्रदर्शनकारियों ने एक सरकारी इमारत में आग लगा दी. पुनाक स्क्वायर और चितगर जैसे हाई-प्रोफाइल इलाकों में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारी ‘शाह जिंदाबाद’ और ‘आजादी’ के नारे लगा रहे हैं. कई जगहों पर शाही झंडे लहराए जा रहे हैं और सरकारी प्रतीकों को जलाया जा रहा है.
This is not a protest. It is a revolution.
— Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) January 10, 2026
Yes, Iran is looking at FREEDOM.
January 2026 Iran. pic.twitter.com/CI4UXMd3lZ
ब्लैकआउट और इंटरनेट बंद
स्थिति को काबू में करने के लिए सरकार ने तेहरान में इंटरनेट के बाद बिजली भी काट दी है. पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया, लेकिन इसका प्रदर्शनकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा. लोग मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर रात भर सड़कों पर डटे रहे. हर बीतते घंटे के साथ ईरान में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. देशभर से आ रही तस्वीरें बता रही हैं कि यह आंदोलन अब एक बड़े विद्रोह का रूप लेता जा रहा है और सरकार के लिए स्थिति संभालना लगातार मुश्किल होता जा रहा है.
यह भी पढ़ें- वेनेजुएला के बाद क्या ईरान पर अमेरिका करेगा सैन्य कार्रवाई? ट्रंप के बयान से बढ़ी दुनिया की चिंता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us