/newsnation/media/media_files/2026/01/09/does-trump-wants-regime-change-in-iran-13th-day-protest-2026-01-09-12-30-36.jpg)
Photograph: (AI Generated Image)
वेनेजुएला के बाद अब क्या अमेरिका की नजर ईरान पर है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन से जुड़े हालिया बयानों ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने “जरूरत पड़ने पर” ईरान पर हमला करने की रणनीति को लेकर शुरुआती स्तर पर चर्चा की है. यह जानकारी वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में सामने आई है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि अभी तक ईरान पर हमले को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. न ही किसी तरह की सैन्य या नौसेना तैनाती की आधिकारिक योजना सामने आई है. फिलहाल यह सिर्फ विचार-विमर्श और कयासों तक ही सीमित है.
ईरान में व्यापक विरोध प्रदर्शन
बता दें कि ईरान के भीतर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. देश में महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों में ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्लाह खामेनेई के खिलाफ गुस्सा साफ नजर आ रहा है. लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
President Trump dropping truth bombs: Don't massacre your people, Iran OR America will make you regret it. pic.twitter.com/APLncKX7Kf
— Anna 🇺🇸 (@realAnn_29) January 9, 2026
ईरान आजादी मांग रहा है: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुलकर इन प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘सोशल ट्रुथ’ पर लिखा कि “ईरान आजादी मांग रहा है और अमेरिका उनकी मदद के लिए तैयार है.” ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर ईरानी सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा की, तो अमेरिका कार्रवाई कर सकता है.
BREAKING: President @realDonaldTrump posts on Truth the US “stands ready to help!!!” while WSJ reports the Trump Admin has identified potential Iranian Regime targets. pic.twitter.com/wKT8i2Gn0F
— Ellie Cohanim (@EllieCohanim) January 10, 2026
सिर्फ ट्रंप ही नहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी ईरानी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में बयान दे चुके हैं. रुबियो ने कहा कि अब लोगों को समझ लेना चाहिए कि ट्रंप किसी तरह का खेल नहीं खेल रहे हैं और अपने बयानों को लेकर गंभीर हैं.
दोनों देशों पर दुनियाभर की नजर
ट्रंप और खामेनेई के बीच पहले से ही तनावपूर्ण रिश्ते रहे हैं. ऐसे में इन बयानों ने आशंकाओं को और बढ़ा दिया है. हालांकि, अभी तक अमेरिका की ओर से ईरान के खिलाफ किसी सैन्य अभियान की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. गल्फ देशों और गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) भी इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल दुनिया की निगाहें अमेरिका और ईरान के अगले कदम पर टिकी हैं.
यह भी पढ़ें- "शहरों के केंद्रों पर कब्जा करें...", रेजा पहलवी की प्रदर्शनकारियों से अपील, क्या ईरान में तख्तापलट की तैयारी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us