Iran Protest: इस शर्त के साथ अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार हुआ ईरान, US-इस्राइल पर लगाए ये आरोप

Iran Protest: ईरान में खामेनेई सरकार के विरोध में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच ईरान ने अमेरिका से बातचीत करने के लिए तैयार हो गया है. ईरानी सरकार ने इसके लिए एक शर्त भी रख दी है.

Iran Protest: ईरान में खामेनेई सरकार के विरोध में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच ईरान ने अमेरिका से बातचीत करने के लिए तैयार हो गया है. ईरानी सरकार ने इसके लिए एक शर्त भी रख दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Iran Protest 13th Day today Internet Down across country due to Massive Protest

Iran Protest

Iran Protest: ईरान में खामेनेई सरकार के विरोध में पिछले 16 दिनों से प्रदर्शन हो रहा है. आज प्रदर्शन का 17वां दिन है. खामेनेई सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन को अमेरिका के ट्रंप प्रशासन को पूरा सहयोग मिल रहा है. खास बात है कि ईरान और अमेरिका के रिश्ते इतने खट्टे पड़ गए हैं कि युद्ध जैसी नौबत आ गई है. तनाव के बीच, ईरान के विदेश मंत्री ने एक शर्त पर अमेरिका से बातचीत पर सहमति जताई है. 

Advertisment

हम युद्ध के लिए भी तैयार है- ईरान

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागची ने कहा कि ईरान सिर्फ और सिर्फ आपसी सम्मान के आधार पर अमेरिका के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ हम सिर्फ बातचीत के लिए ही नहीं बल्कि युद्ध के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं. 

अमेरिका और इस्राइल की अहम भूमिका- ईरान

ईरान के मौजूदा हालात के लिए अरागची ने अमेरिका और इस्राइल को सीधे तौर पर जिम्मेदार माना है. उन्होंने कहा कि ईरानी सरकार के पास सबूत हैं, जिससे पता चलता है कि हाल की घटनाओं में अमेरिका और इस्राइल की अहम भूमिका है. अरागची ने पुलिस थानों पर हुए हमलों और सार्वजनिक संपत्तियों को पहुंचाए जा रहे नुकसान का जिक्र करते हुए ये बातें कही.

ये खबर भी पढ़ें- Iran Protest: ईरान हिंसा का 17वां दिन आज, अब तक 646 लोगों की मौत; हजारों लोग गिरफ्तार

तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान

हिंसा में मारे गए सुरक्षबलों और पुलिस के जवानों के साथ-साथ आम नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए ईरानी सरकार ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. बता दें, पिछले दो सप्ताह से भी अधिक वक्त से ईरान में हिंसा जारी है. पूरे देश में 100 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है. शुक्रवार को ईरान में दोपहर तक इंटरनेट सेवा बंद पड़ी रही. पूरे देश में राजधानी तेहरान के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. देश के प्रमुख इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

iran
Advertisment