Iran Protest: ईरान हिंसा का 17वां दिन आज, अब तक 646 लोगों की मौत; हजारों लोग गिरफ्तार

Iran Protest: ईरान में जारी हिंसा का आज 17वां दिन है. मंहगाई के खिलाफ राजधानी तेहरान से शुरू हुआ प्रदर्शन आज पूरे देश में फैल गया है. हिंसा में अब तक 646 लोगों की मौत हो गई है.

Iran Protest: ईरान में जारी हिंसा का आज 17वां दिन है. मंहगाई के खिलाफ राजधानी तेहरान से शुरू हुआ प्रदर्शन आज पूरे देश में फैल गया है. हिंसा में अब तक 646 लोगों की मौत हो गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Iran Violence 17th Day 646 killed so far

Iran Protest

Iran Protest: ईरान में लंबे वक्त से हिंसा हो रही है, जो लगातार बढ़ती जा रही है. इस हिंसा में अब तक 646 लोगों की मौत हो गई है. मौत के आंकड़े अब भी बढ़ने की आशंका है. अमेरिका की मीडिया एजेंसी ने मृतकों का ये आकंड़ा जारी किया है. इन्हीं आंकड़ों को अब तक का सबसे सटीक आंकड़ा माना जा रहा है. 

Advertisment

हिंसा पर काबू पाने के लिए ईरानी सरकार ने इंटरनेट सहित फोन कॉल्स पर पाबंदी लगा दी है. वहीं, ईरान की सरकार ने मृतकों और घायलों की संख्या की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है. 

6000 लोगों के मारे जाने की आशंका

ईरान में जारी हिंसा पर कई संस्थाओं और वैश्विक नेताओं ने चिंता व्यक्त की है. नॉर्वे के ईरान मानवाधिकार के अनुुसार, प्रदर्शन में अब तक 648 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से नौ तो नाबालिग भी हैं. बता दें, ईरान मानवाधिकार नॉर्वे की एक गैर-लाभकारी संस्था है. हजारों लोग हिंसा में घायल हो गए हैं. ईरान मानवाधिकार का कहना है कि ईरान में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. ईरान मानवाधिकार ने आशंका जताई है कि हिंसा में अब तक 6,000 लोग मारे गए हैं. 

1000 से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार

दरअसल, ईरान में पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट ठप है, जिस वजह से सटीक आकंड़े पेश करना मुश्किल हो गया है. ईरानी सरकार ने 1000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ईरान में बड़ी संख्या में मौत हो रही है, जिस वजह से प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना इंटरनेशनल कम्युनिटी का फर्ज है. 

ईरान में प्रदर्शन का 17 दिन आज

ईरान में प्रदर्शन का आज 17 दिन है. महंगाई के खिलाफ राजधानी तेहरान में शुरू हुआ प्रदर्शन अब पूरे देश में फैल गया है. गुरुवार को एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें दिख रहा था कि मुर्दाघर के बाहर दर्जनों शव पड़े हुए हैं.  

iran
Advertisment