'आत्मसमर्पण करने वाला राष्ट्र नहीं है ईरान', अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद बोले अली खामेनेई

Iran-Israel Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर का एलान किया है. लेकिन इससे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा कि, ईरान आत्मसमर्पण करने वाला राष्ट्र नहीं है.

Iran-Israel Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर का एलान किया है. लेकिन इससे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा कि, ईरान आत्मसमर्पण करने वाला राष्ट्र नहीं है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Iran Supreme Leader Ali Khamenei111

ईरान के सुप्रीम नेता अली खामेनेई Photograph: (Social Media)

Iran-Israel Conflict: ईरान और इजरायल के बीच भले ली अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सीजफायर का एलान कर दिया हो, लेकिन ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के तेवर कम नहीं हुए हैं. ट्रंप के सीजफायर के एलान से कुछ घंटे पहले ही खामेनेई ने कहा कि, ईरान आत्मसमर्पण करने वाला राष्ट्र नहीं है. उन्होंने ये बात तब कही जब ईरान ने कतर की राजधानी दोहा में स्थित अमेरिका सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमला किया और अमेरिकी हमलों का जवाब दिया. खामेनेई ने कहा कि, हमने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. ईरान के सर्वोच्च नेता ने कहा कि ईरान किसी के सामने झुकने वाला नहीं है और ना ही हम किसी हाल में ज्यादती को स्वीकार करेंगे.

Advertisment

खामेनेई ने किया एक्स पर पोस्ट

अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार तड़के एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'जो लोग ईरानी लोगों और उनके इतिहास को जानते हैं, वे जानते हैं कि ईरानी राष्ट्र आत्मसमर्पण करने वाला राष्ट्र नहीं है.'

 

ईरान के जवाबी हमले पर क्या बोले ट्रंप?

ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई का ये पोस्ट तब आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सैन्य ठिकानों पर हमले को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी. ट्रंप ने ईरान के जवाबी हमले को कमजोर बताते हुए कहा कि, न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिका की ओर से किए गए हमले का ईरान ने आधिकारिक तौर पर जवाब दिया, जो अपेक्षाकृत कमजोर रहा है. ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 14 मिसाइलें दागीं. इनमें से 13 मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया. हालांकि एक मिसाइल को जानबूझकर छोड़ दिया गया, क्योंकि वह किसी और दिशा में जा रही थी और उससे कोई खतरा नहीं था.

मध्य-पूर्व के कुछ इलाकों बहाल हुईं हवाई सेवाएं

बता दें कि सोमवार को ईरान ने दोहा स्थित अमेरिकी बेस पर हमला किया. हालांकि इस हमले में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. उसके बाद मध्य-पूर्व के कुछ इलाकों में हवाई सेवाएं बहाल कर दी गईं. अमेरिकी हमलों से गुस्साए ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर सोमवार को मिसाइल हमला कर दिया था. इस हमले का तेहरान में जश्न मनाया गया. हालांकि अमेरिका ने इस हमले को सिर्फ प्रतीकात्मक बताया और कहा कि ईरान की तरफ से ये कोई जवाबी कार्रवाई नहीं है.

ये भी पढ़ें: कतर, इराक और बहरीन के अमेरिकी बेस पर ईरान का हमला, दूतावास को खाली कराया

ये भी पढ़ें: इजरायल और ईरान के बीच 12 दिन बाद थमी जंग, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया सीजफायर का एलान

world news in hindi iran israel crisis Iran Israel conflict Israel Iran War News israel iran war Iran Israel Tension Ali khamenei Ayatollah Ali Khamenei Iran Israel Ceasefire
      
Advertisment