इजराइली हमले के बाद भड़का ईरान, कहा- अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर बात बेकार

Israel Iran War: इजराइली हमलों से ईरान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है. इसके बाद ईरान ने शुक्रवार देर रात इजराइल पर मिसाइल हमला किया. इसके साथ ही ईरान ने अमेरिका के साथ परमाणउ समझौते पर बातचीत को बेकार बताया है.

Israel Iran War: इजराइली हमलों से ईरान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है. इसके बाद ईरान ने शुक्रवार देर रात इजराइल पर मिसाइल हमला किया. इसके साथ ही ईरान ने अमेरिका के साथ परमाणउ समझौते पर बातचीत को बेकार बताया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Ayatollah Khamenei 14 JUune

इजराइली हमले के बाद भड़का ईरान Photograph: (Social Media)

Israel Iran War: इजराइल और ईरान के बीच भारी तनाव पैदा हो गया है. इजराइल ने शुक्रवार तड़के ईरान पर हमला कर दिया. इस दौरान इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित परमाणु संयंत्रों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इस हमले से ईरान बौखला गया. उसके बाद ईरान ने शुक्रवार देर रात इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर दिया. इस दौरान ईरान ने इजराइल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं. इस हमले में इजराइल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं इजराइली हमलों में ईरान को भी भारी नुकसान हुआ है.

'अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर बात बेकार'

Advertisment

इजराइल के अब तक के सबसे बड़े हमले के बाद ईरान ने शुक्रवार को तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ वार्ता को बेकार बताया. यही नहीं ईरान ने अमेरिका पर इस हमले का समर्थन करने का भी आरोप लगाया. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी तस्नीम ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघेई के हवाले से कहा, "दूसरे पक्ष (अमेरिका) ने इस तरह से काम किया है कि बातचीत निरर्थक हो गई है. आप बातचीत का दावा तो कर सकते हैं, लेकिन साथ ही ज़ायोनी शासन (इज़राइल) को ईरान के क्षेत्र को निशाना बनाने की अनुमति देकर काम को विभाजित भी नहीं कर सकते." उन्होंने कहा कि इजरायल कूटनीतिक प्रक्रिया को "प्रभावित करने में सफल रहा" और इजरायली हमला वाशिंगटन की अनुमति के बिना नहीं हुआ होता.

ईरान ने मिलीभगत का लगाया आरोप

इससे पहले ईरान ने अमेरिका पर इजरायल के हमलों में मिलीभगत का आरोप लगाया था, लेकिन वाशिंगटन ने इन आरोप का खंडन किया और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तेहरान से कहा कि अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत करना "बुद्धिमानी" होगी. बता दें कि अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता का छठा दौर रविवार को मस्कट में होना था, लेकिन इसके बाद ये स्पष्ट नहीं था कि इजरायली हमलों के बाद यह वार्ता होगी या नहीं.

वहीं ईरान ने इस बात से इनकार किया कि उसका यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम नागरिक उद्देश्यों के अलावा किसी और उद्देश्य के लिए है, उसने इजरायल के इस आरोप को खारिज कर दिया कि वह गुप्त रूप से परमाणु हथियार विकसित कर रहा है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें और उनकी टीम को पता था कि इजरायली हमले होने वाले हैं, लेकिन उन्हें अभी भी समझौते की गुंजाइश दिख रही थी.

ये भी पढ़ें: Bihar Election: NDA के सीट बंटवारे में फंसेगा पेंच, चिराग पासवान खड़ी कर सकते हैं चुनौती

ये भी पढ़ें: NEET (UG) Result 2025: एनटीए ने जारी किया नीट यूजी 2025 का रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोर कार्ड

World News Israel Israel Iran War News iran israel iran war Iran Israel Tension US
Advertisment