ईरान का इजरायल पर बड़ा हमला, सैकड़ों मिसाइलों से जवाबी कार्रवाई, तेल अवीव में गिरी कई मिसाइलें

ईज़राइल द्वारा ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले के जवाब में, ईरान ने सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें इज़राइल पर दागीं.

ईज़राइल द्वारा ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले के जवाब में, ईरान ने सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें इज़राइल पर दागीं.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
iran attack

ईरान अटैक Photograph: (x)

ईरान ने इज़रायल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दाग दीं. यह हमला इज़राइल द्वारा ईरानी सैन्य और परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले के जवाब में किया गया. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी IRNA ने इस हमले को “ज़ायोनी शासन के बर्बर हमले का निर्णायक जवाब” बताया और इसे कुचल देने वाली प्रतिक्रिया की शुरुआत कहा.

Advertisment

पूरे इजरायल पर अटैक?

हमले के बाद इज़राइली सेना ने चेतावनी दी कि “पूरे इज़राइल पर हमला हो रहा है.” तेल अवीव और यरुशलम में धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं. तेल अवीव के आसमान में धुएं के बादल और उड़ते रॉकेट्स के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. तेल अवीव और रमात गन की सीमा पर एक ईरानी मिसाइल गिरने से सात लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत हल्की से मध्यम बताई जा रही है.

एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव

ईरानी हमले के तुरंत बाद इज़राइली डिफेंस सिस्टम सक्रिय हो गया और नागरिकों को बंकरों में जाने के निर्देश दिए गए. इस हमले से पहले, शुक्रवार तड़के इज़राइल ने तेहरान में ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर एक बड़ा हमला किया था. यह हमला अमेरिका की अनुमति के बिना किया गया, जिसे ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह इज़राइल का एकतरफा कदम था. फिलहाल हालात बेहद तनावपूर्ण हैं और दोनों देशों में टकराव की आशंका और बढ़ गई है. 

ये भी पढ़ें- क्या ईरान को गाजा बनाने की तैयारी, आखिर क्यों ऐसा कर रहा है इजरायल?

Israel Iran War News Israel Iran News Israel Iran conflict News Iran nuclear deal
      
Advertisment