Indonesia Bus Accident: इंडोनेशिया में बस पलटने से 16 यात्रियों की हुई मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Indonesia Bus Accident: इंडोनेशिया के जावा द्वीप में जकार्ता से योग्यकार्ता जा रही एक यात्री बस देर रात हादसे का शिकार हो गई. टोल रोड पर बस के पलटने से 25 लोगों की मौत हो गई.

Indonesia Bus Accident: इंडोनेशिया के जावा द्वीप में जकार्ता से योग्यकार्ता जा रही एक यात्री बस देर रात हादसे का शिकार हो गई. टोल रोड पर बस के पलटने से 25 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Indonesia-road-accident (1)

Indonesia:इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना स्थानीय समय के अनुसार सोमवार (22 दिसंबर) आधी रात के आसपास हुई. हादसे के समय एक अंतर-प्रांतीय यात्री बस राजधानी जकार्ता से देश के ऐतिहासिक और प्राचीन शाही शहर योग्यकार्ता की ओर जा रही थी.

Advertisment

अधिकारियों के मुताबिक, बस में कुल 34 यात्री सवार थे. टोल रोड पर अचानक बस चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिसके बाद बस तेज रफ्तार में कंक्रीट के बैरियर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.

घायलों का इलाज जारी

खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि हादसे में 16 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

पुलिस और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य चलाया और शवों को बाहर निकाला. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है.

यह भी पढ़ें- 'रूस ने पिछले सप्ताह यूक्रेन पर किए 1300 ड्रोन हमले', सीजफायर की कोशिशों के बीच जेलेंस्की ने किया दावा

International News Indonesia News
Advertisment