/newsnation/media/media_files/2025/07/23/attack-on-indian-student-in-australia-2025-07-23-12-11-36.jpg)
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर हमला Photograph: (Social Media)
Indian Student Attack: ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक भारतीय छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य एडिलेड में 23 वर्षीय भारतीय छात्र को कथित नस्लवादी हमले में पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इस घटना के बाद पूरे ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र समुदाय को झकझोर कर रख दिया. मारपीट की ये घटना शनिवार रात को हुई.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शनिवार (19 जुलाई) को रात करीब 9.22 (स्थानीय समयानुसार) चरणप्रीत सिंह और उनकी पत्नी शहर के बीचों-बीच किंटोर एवेन्यू के पास इल्यूमिनेट लाइट्स देखने के लिए गाड़ी पार्क कर रहे थे. पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तभी एक गाड़ी उनके पास आकर रुकी. जिसमें से पांच आदमी बाहर निकले. इनमें से कुछ लोगों के पास कथित तौर पर धातु के पोर या नुकीली चीजें थीं. उन लोगों ने पहले चरणप्रीत सिंह को अपनी गाड़ी हटाने को कहा.
बताया जा रहा है कि इस दौरान हमलावरों ने बिना किसी उकसावे के नस्लीय गालियां देनी शुरू कर दीं. उन्होंने चरणप्रीत सिंह से कहा कि, "भाड़ में जाओ, भारतीय!" उसके बाद उन्होंने चरणप्रीत पर हमला कर दिया. उन्होंने उनकी कार की खिड़की में घूंसे मारना शुरू कर दिया. उसके बाद हमलावरों ने चरणप्रीत पर हथियारों और मुक्कों से हमला किया गया.
✨Indian #student Charanpreet Singh brutally #attacked in Adelaide by 5 men shouting #racial slurs. 🚨Hospitalised after unprovoked #assault near #Kintore Ave. 👮Police took statements but no charges yet. 🆘#TheIndianSun
— The Indian Sun (@The_Indian_Sun) July 19, 2025
🔗 https://t.co/BXZQ93X6Vypic.twitter.com/tO5ExzWNpf
भाड़ में आजो कहकर मारने लगे लात-घूंसे
चरणप्रीत सिंह ने मीडिया को बताया कि, "उन्होंने बस 'भाड़ में जाओ, भारतीय' कहा और उसके बाद उन्होंने घूंसे मारना शुरू कर दिया. मैंने जवाब देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझे तब तक पीटा जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया."
उसके बाद चरणप्रीत सिंह को रॉयल एडिलेड अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मस्तिष्क आघात, चेहरे पर कई फ्रैक्चर, नाक की हड्डी टूटी हुई और आंखों में गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उन्हें रात भर अस्पताल में रहना पड़ा और सर्जरी करानी पड़ी.
पुलिस ने शुरू की जांच
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया पुलिस खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस ने चरणप्रीत सिंह को जमीन पर गंभीर रूप से घायल पाया. रविवार को पुलिस ने एनफील्ड से 20 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उस पर हमला करके नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. बाद में संदिग्ध को जमानत पर रिहा कर दिया गया. फिलहाल अधिकारी बाकी चार हमलावरों की तलाश कर रहे हैं.
पुलिस ने इस घटना की सीसीटीवी फुजेट भी निकाल ली हैं. जिसमें अच्छी रोशनी वाली सड़कें और सांस्कृतिक स्थलों और एडिलेड विश्वविद्यालय के पास लगे सार्वजनिक कैमरे दिखाई दे रहे हैं. हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अस्पताल में भर्ती चरणप्रीत ने मनोवैज्ञानिक प्रभाव के बारे में बात करते हुए कहा कि, "जब ऐसी घटनाएं होती हैं, तो आपको लगता है कि आपको वापस लौट जाना चाहिए. आप अपने शरीर में कुछ भी बदल सकते हैं, लेकिन रंग नहीं बदल सकते."
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की को-स्टार को खरीदकर शादी करना चाहते थे अंकल, दिया 2 लाख का ऑफर
ये भी पढ़ें: UNSC में भारत ने फिर दिखाया पाकिस्तान को आईना, कहा- कट्टरता और आतंकवाद में डूबा हुआ मुल्क है पाक