Trump Tariff on India: भारत पर लग सकता है 500 फीसदी टैरिफ! जानें डोनाल्ड ट्रंप ने किस बिल को आगे बढ़ाने की दी मंजूरी

Trump Tariff on India: यह बिल लिंडसे ग्राहम और ​सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने पेश किया. इसके तहत ऐसे देशों पर सख्त कार्रवाई होगी जो जानबूझकर रूस से तेल और यूरेनियम की खरीद कर रहे हैं.

Trump Tariff on India: यह बिल लिंडसे ग्राहम और ​सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने पेश किया. इसके तहत ऐसे देशों पर सख्त कार्रवाई होगी जो जानबूझकर रूस से तेल और यूरेनियम की खरीद कर रहे हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Donald Trump Press Conference on Military Operation against Venezuela President Nicolas Maduro

Trump Tariff on India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ऐसा बिल को मंजूरी दी है, जिससे रूस से तेल खरीदने पर सख्त कार्रवाई होगी. इसके बाद भारत और चीन पर अमेरिकी टैरिफ की मार पड़ सकती है. कुछ मामलों में यह 500 फीसदी तक पहुंच सकता है. यह कदम रूस पर दबाव बनाने को लेकर उठाया गया है. 

Advertisment

अगले हफ्ते संसद में होगी वोटिंग 

रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बिल को आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि ट्रंप के संग बैठक अच्छी रही. इस बिल पर अगले सप्ताह संसद में वोटिंग संभव है. 

रूस से तेल खरीदने वालों पर कार्रवाई

यह बिल लिंडसे ग्राहम और डेमोक्रेट सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने मिलकर पेश किया है. इसके तहत ऐसे देशों पर सख्ती होगी जो जानबूझकर रूस से तेल और यूरेनियम की खरीद कर रहे हैं. अमेरिका का कहना है कि इससे रूस को जंग को जारी रखने के लिए पैसे मिलते हैं. 

भारत, चीन और ब्राजील पर काफी दबाव

सीनेटर ग्राहम के अनुसार, इस बिल से राष्ट्रपति ट्रंप को भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर दबाव बनाने को लेकर ताकत मिलेगी. इस तरह से सस्ते रूसी तेल की खरीद बंद हो जाएगी. बीते साल ट्रंप ने भारत से आने सामान पर 25 फीसदी टैक्स लगाया था. इसके कुछ दिनों के बाद रूस ने 25 फीसदी और टैक्स लगाया था. इससे कुछ भारतीय सामानों पर कुल टैक्स 50 फीसदी हो गया. दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी कड़वाहट देखी गई. 

चीन से भारी तनाव 

अमेरिका और चीन के बीच टैक्स को काफी तनाव देखा जा रहा है. अमेरिका ने चीन से आने वाले सामान पर 145 फीसदी तक टैक्स लगाया. इसके जवाब में चीन ने अमेरिकी सामान पर 125 फीसदी टैक्स लागू कर दिया. बाद में अमेरिका और चीन में सहमति बनी. एक संयुक्त बयान में कहा गया कि 90 दिनों में अपने-अपने टैरिफ रोक लगाएंगे. समझौते के तहत अमेरिका चीन से आने वाले सामान पर टैक्स 145 फीसदी से घटकर 30 फीसदी कर देगा. वहीं चीन अमेरिका से आने वाले सामान पर टैक्स 125 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी करेगा.  

ये भी पढ़ें: US News: वेनेजुएला पर ट्रंप का एक और एक्शन, सिर्फ अमेरिका में बने उत्पाद खरीदने का सुनाया फरमान

Donald Trump trump tariff
Advertisment