/newsnation/media/media_files/2026/01/03/donald-trump-press-conference-on-military-operation-against-venezuela-president-nicolas-maduro-2026-01-03-22-18-25.jpg)
Trump Tariff on India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ऐसा बिल को मंजूरी दी है, जिससे रूस से तेल खरीदने पर सख्त कार्रवाई होगी. इसके बाद भारत और चीन पर अमेरिकी टैरिफ की मार पड़ सकती है. कुछ मामलों में यह 500 फीसदी तक पहुंच सकता है. यह कदम रूस पर दबाव बनाने को लेकर उठाया गया है.
अगले हफ्ते संसद में होगी वोटिंग
रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बिल को आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि ट्रंप के संग बैठक अच्छी रही. इस बिल पर अगले सप्ताह संसद में वोटिंग संभव है.
रूस से तेल खरीदने वालों पर कार्रवाई
यह बिल लिंडसे ग्राहम और डेमोक्रेट सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने मिलकर पेश किया है. इसके तहत ऐसे देशों पर सख्ती होगी जो जानबूझकर रूस से तेल और यूरेनियम की खरीद कर रहे हैं. अमेरिका का कहना है कि इससे रूस को जंग को जारी रखने के लिए पैसे मिलते हैं.
भारत, चीन और ब्राजील पर काफी दबाव
सीनेटर ग्राहम के अनुसार, इस बिल से राष्ट्रपति ट्रंप को भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर दबाव बनाने को लेकर ताकत मिलेगी. इस तरह से सस्ते रूसी तेल की खरीद बंद हो जाएगी. बीते साल ट्रंप ने भारत से आने सामान पर 25 फीसदी टैक्स लगाया था. इसके कुछ दिनों के बाद रूस ने 25 फीसदी और टैक्स लगाया था. इससे कुछ भारतीय सामानों पर कुल टैक्स 50 फीसदी हो गया. दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी कड़वाहट देखी गई.
चीन से भारी तनाव
अमेरिका और चीन के बीच टैक्स को काफी तनाव देखा जा रहा है. अमेरिका ने चीन से आने वाले सामान पर 145 फीसदी तक टैक्स लगाया. इसके जवाब में चीन ने अमेरिकी सामान पर 125 फीसदी टैक्स लागू कर दिया. बाद में अमेरिका और चीन में सहमति बनी. एक संयुक्त बयान में कहा गया कि 90 दिनों में अपने-अपने टैरिफ रोक लगाएंगे. समझौते के तहत अमेरिका चीन से आने वाले सामान पर टैक्स 145 फीसदी से घटकर 30 फीसदी कर देगा. वहीं चीन अमेरिका से आने वाले सामान पर टैक्स 125 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी करेगा.
ये भी पढ़ें: US News: वेनेजुएला पर ट्रंप का एक और एक्शन, सिर्फ अमेरिका में बने उत्पाद खरीदने का सुनाया फरमान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us