Imran Khan Jail Row: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान से उनकी बहन डॉ. उजमा खान की करीब एक महीने बाद मुलाकात हुई.
Imran Khan Jail Row: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान से उनकी बहन डॉ. उजमा खान की करीब एक महीने बाद मुलाकात हुई. आदियाला जेल प्रशासन की ओर से लंबे समय से मुलाकात पर रोक लगाए जाने के कारण इमरान की सेहत को लेकर गंभीर आशंकाएं पैदा हो गई थीं. समर्थकों का दबाव बढ़ने पर आखिरकार सरकार ने उजमा को मुलाकात की अनुमति दी, जिसके बाद जेल के बाहर बढ़ता तनाव कुछ हद तक शांत हुआ. लेकिन इन सबके बाद भी पीटीआई समर्थक बड़ी संख्या में आदियाला जेल के बाहर खड़े हैं. इन समर्थकों की मांग है कि तुरंत इमरान खान को रिहा किया जाए.
शारीरिक रूप से स्वस्थ, लेकिन मानसिक उत्पीड़न का आरोप
उजमा खान ने बताया कि मुलाकात के दौरान इमरान शारीरिक रूप से ठीक दिखाई दिए, लेकिन उनकी मानसिक स्थिति चिंताजनक लगी. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री को कालकोठरी में रखा गया है और किसी से बातचीत की अनुमति नहीं है. यह अलगाव और कठोर वातावरण उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल रहा है. अगस्त 2023 से विभिन्न मामलों में जेल में बंद इमरान की इस स्थिति ने उनके समर्थकों और परिवार में गहरी बेचैनी पैदा कर दी है.
जेल के बाहर उभरा तनाव और प्रशासन की सख्ती
पिछले सप्ताह बहन को मुलाकात की अनुमति न मिलने के बाद इमरान के समर्थक बड़ी संख्या में आदियाला जेल के बाहर जमा हो गए थे. विरोध प्रदर्शन कई स्थानों पर पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का रूप ले लिया. इस्लामाबाद और रावलपिंडी प्रशासन ने भीड़ रोकने के लिए निषेधाज्ञा तक लागू की, लेकिन प्रदर्शनकारियों पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. आखिरकार सरकार को दबाव में झुकना पड़ा और मंगलवार को उजमा खान को इमरान से मिलने की इजाजत दी गई, जिसके बाद हालात कुछ सामान्य हुए.
यह भी पढ़ें - Imran Khan: 'जिंदा हैं इमरान खान', अदियाला जेल से बाहर आकर बहन ने बताया उनका हाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us