/newsnation/media/media_files/2026/01/08/us-ice-agent-shoots-woman-2026-01-08-06-54-56.jpg)
अमेरिका में ICE एजेंट ने महिला को मारी गोली Photograph: (Social Media)
US News: अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने इमिग्रेशन की नीतियों को सख्त कर दिया है. इस बीच एक ऐसी हिंसक घटना घटी, जिसके विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए. दरअसल, मिनियापोलिस में अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंट (ICE) ने एक महिला को गोली मार दी. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. ये घटना तब घटी जब महिला अपनी कार के अंदर बैठी थी. इस घटना के बाद मिनियापोलिस में हड़कंप मच गया और लोग सड़कों पर उतर आए.
घटना के बाद इलाके में मची अफरा-तफरी
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने बताया कि बुधवार को अमेरिका के मिनियापोलिस की सड़कों पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इमिग्रेशन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) के एक अधिकारी ने एक महिला पर उस समय गोली चला दी जब वह अपनी गाड़ी के अंदर थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएचएस की प्रवक्ता ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने एक बयान में कहा है कि गोलीबारी एक आवासीय इलाके में हुई. आईसीई अधिकारी ने तब कार्रवाई की जब 37 वर्षीय महिला ने घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों पर हमला करने की कोशिश की.
Ice Agents shoot and kill 37 year old woman. pic.twitter.com/XlpUAoa5Do
— clayton howatt (@mnclyde) January 7, 2026
महिला ने की ICE एजेंट पर कार चढ़ाने की कोशिश
वहीं स्थानीय और संघीय अधिकारियों ने घटना को लेकर कहा कि, जब आईसीई एजेंट कार के पास पहुंचे तो महिला ने कार को आगे बढ़ाने की कोशिश की. इसी दौरान एक एजेंट ने गोली चला दी. महिला की पहचान रैनी गुड के रूप में की गई है. मृतक की मां के मुताबिक, रैनी के तीन बच्चे हैं. वह किसी भी आईसीई विरोध प्रदर्शन समूह से जुड़ी नहीं थी.
इमिग्रेशन अभियानों के दौरान पांचवीं घटना
मिनेसोटा से डेमोक्रेट सीनेटर टीना स्मिथ के मुताबिक, महिला अमेरिकी नागरिक थी जो इमिग्रेशन ऑपरेशन के निशाने पर नहीं थी. बता दें कि ये हत्या ट्रंप प्रशासन के तहत अमेरिका के प्रमुख शहरों में चल रही इमिग्रेशन से जुड़ी कार्रवाई के बीच हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 से कई राज्यों में इमिग्रेशन अभियानों के दौरान हुई ये कम से कम पांचवीं घटना है.
मिनियापोलिस की घटना पर क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर कहा कि ICE गोलीबारी का वीडियो 'देखना भयावह' है. हालांकि उन्होंने आईसीई एजेंट का बचाव करते हुए कहा कि यह घटना आत्मरक्षा का प्रतीत होती है. उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "कार चला रही महिला बेहद अभद्र व्यवहार कर रही थी, बाधा डाल रही थी और विरोध कर रही थी, जिसने बाद में हिंसक, जानबूझकर और क्रूरतापूर्वक आईसीई अधिकारी को कुचल दिया, जिसने आत्मरक्षा में उसे गोली मार दी."
ये भी पढ़ें: 'ग्रीनलैंड का अधिग्रहण अमेरिका की राष्ट्रीय प्राथमिकता', यूरोप के विरोध के बीच बोलीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव लेविट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us