Honor killing in Pakistan: भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी झूठी शान के चलते लड़कियों की हत्या के मामले अक्सर सामने आते हैं. देश में ऑनर किलिंग के मामलों में बीते दिनों में तेजी देखने को मिली है. पिछले तीन दिनों में ही पांच महिलाओं समेत पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. सभी की हत्या ऑनर किलिंग मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि सभी हत्याएं सिंध प्रांच के चार जिलों में की गई हैं. बता दें कि पाकिस्तान में ऑनर किलिंग को स्थानीय भाषा में 'करो कारी' के नाम से जाना जाता है.
बहू और उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोरल चाचर नाम के एक शख्स ने सिंध के घोटकी जिले के ओबारो के पास काबिल चाचर गांव में अपनी बहू रजिया और उसके कथित प्रेमी माजिद चाचर की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी खुद हथियार के साथ पुलिस के पास पहुंच गया और पूरी घटना की जानकारी देकर आत्मसमर्पण कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बहू को एक अज्ञात व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो उसने दोनों को गोली मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण पर लगाई मुहर
एक अन्य घटना बुंगुल डेरो, लरकाना से भी सामने आई है. जहां एक शख्स ने लरकाना के नज़र मुहल्ला में रियाज़ ब्रोही नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद अपनी पत्नी समीना ब्रोही को भी गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. जिसके भनक समीना के पति को लग गई. मृतक रियाज़ ब्रोही हाल ही में दुबई से लौटा था. फिलहाल पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: J&K: गणतंत्र दिवस से पहले कठुआ में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, जवानों ने घेरा पूरा इलाका, सर्च ऑपरेशन शुरू
यहां भी देखने को मिल ऑनर किलिंग के मामले
इसके अलावा कंबर-शाहदादकोट जिले में कुब्बो सईदखान के पास ताज मुहम्मद चंदियो गांव में सुल्तान चंदियो नाम के एक शख्स ने अपनी भाभी रुखसाना चंदियो और उसके कथित प्रेमी बखत जनवारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: Train Cancelled List : 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें…' रेलवे ने इन रूटों की कई ट्रेनें की कैंसिल
ऐसा ही एक मामला शिकारपुर के हुमायूं पुलिस स्टेशन के पास पीर जलील में सामने आया. जहां ज़मीर माफ़ानी नाम के एक शख्स ने कारो कारी को लेकर अपनी पत्नी खानज़ादी की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद मौके से फरार हो गया. वहीं देह-13 के संजोरो इलाके में मुहम्मद उमर बुग्गती नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी अजीमा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.