Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर से सेना के कैंप को निशाना बनाया है. ये घटना गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी शनिवार को कठुआ जिले में हुई. जहां आतंकियों ने सेना के कैंप पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने बिलावर इलाके के भटोडी और मुआर इलाके में देर रात सेना के कैंप पर फायरिंग की. इसके बाद सेना ने भी आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और पूरे इलाके को घेर लिया. फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर बढ़ाई गई सुरक्षा
इस बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि इससे पहले कल (शुक्रवार) सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) सतीश एस. खंडारे ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सैनिकों की तैनाती का भी समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने फील्ड कमांडरों के साथ परिचालन से जुड़े पहलुओं पर बातचीत की और सैनिकों से भी इसे लेकर चर्चा की.
ये भी पढ़ें: Gaza Ceasefire: हमास आज इन चार महिला बंधकों को करेगा रिहा, इजराइल को सौंपी नामों की लिस्ट
सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी
इसी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जम्मू कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. खासकर सीमावर्ती इलाकों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और सेना को अलर्ट मोड पर रखा गया है. बता दें कि इससे दो दिन पहले ही पुलवामा जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था. जहां से सेना के जवानों को हथियार और गोला-बारूद का जखीरा मिला था.
ये भी पढ़ें: अवैध प्रवासियों पर राष्ट्रपति ट्रंप की सख्ती, मेक्सिको बॉर्डर पर तैनात किए टैंक-हेलिकॉप्टर और 1500 सैनिक
ये हथियार हुए थे बरामद
बता दें कि सर्च ऑपरेशन के दारौन सुरक्षा बलों ने एक हथगोला, एक यूबीजीएल, एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 10 एपीआई 7.62 राउंड, एक पिस्तौल मैगजीन, एक पिस्तौल राउंड, एक आईईडी ट्रिगरिंग उपकरण और एक टूटी हुई मैगजीन के अलावा गोला-बारूद बरामद किया था. बुधवार सुबह पुंछ जिले में एलओसी के पार सेना के जवानों ने घुसे कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. यह ड्रोन मेंढर सेक्टर में बॉर्डर के पास कुछ देर मंडराता नजर आया था. रहा था.