Hong Kong Storm Warning: दुनियाभर के कई देशों में हाल ही में कुदरत का कहर देखने को मिला. अमेरिका के टेक्सास में पिछले दिनों भारी बारिश के चलते बाढ़ गई. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है. जिसमें अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच हांगकांग ने उष्णकटिबंधीय चक्रवात टाइफून विफा की चेतावनी जारी है. इस चक्रवात से देश में भारी तबाही मचने का खतरा पैदा हो गया है.
जारी की गई उच्चतम स्तर की चेतावनी
हांगकांग के प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार सुबह करीब 9.20 बजे (स्थानीय समयानुसार) उच्चतम स्तर की चेतावनी T10 सिग्नल जारी किया. इसमें चेतावनी दी गई है कि टाइफून दोपहर के आसपास दक्षिण में लगभग 50 किमी की दूरी तय करेगा. बता दें कि उच्चतम स्तर की चेतावनी का मतलब है कि चक्रवात के दौरान 118 किमी/घंटा या उससे अधिक गति वाली हवाएं चल सकती हैं. जानकारी के मुताबिक, आखिरी बार टी10 सिग्नल 2023 में सुपर टाइफून साओला के दौरान जारी किया गया था. इस तूफान में 86 लोग घायल हुए थे. इसके साथ ही भारी भूस्खलन हुआ था और हजारों पेड़ गिर गए थे.
500 से ज्यादा उड़ानें की गईं रद्द
टाइफून विफा की आशंका के चलते कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वार्षिक हांगकांग पुस्तक मेला और 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से एहतियाती कदम उठाने का अनुरोध किया है. बताया जा रहा है कि अगर उष्णकटिबंधीय चक्रवात का केंद्र सीधे हांगकांग के ऊपर से गुजरता है, तो अस्थायी रूप से शांति हो सकती है. हांगकांग वेधशाला ने चेतावनी दी है कि इस शांति के बाद अचानक तेज हवाएं फिर से चलने लगेंगी, इसलिए स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
चीन के हैनान और ग्वांगडोंग प्रांत हाई अलर्ट जारी
उधर ताई पो काऊ में जल स्तर चार्ट डेटाम से लगभग 3 मीटर ऊपर पहुच गया. हांगकांग फ्री प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, टेट्स केयर्न में अधिकतम 103 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की हवाए दर्ज की गई हैं. तूफान के कारण फिलीपींस में बारिश और बाढ़ आने के बाद हैनान और ग्वांगडोंग प्रांत हाई में अलर्ट जारी किया गया है. अब तक, चक्रवात विफा के चलते एक व्यक्ति के घायल होने और कई पेड़ उखड़ने की खबरें हैं, जबकि 214 लोगों ने सरकारी आश्रय स्थलों में शरण ली है. रविवार सुबह 9 बजे तक, सरकार ने 34 अस्थायी आश्रय स्थल खोले हैं. जहां 214 लोगों ने शरण ले रखी है.
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने को बनाया था निशाना, सामने आई नई सैटेलाइट तस्वीरें
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में मानसून बारिश का कहर, अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत, 560 घायल