/newsnation/media/media_files/2025/05/28/f5RW1kMc9EH8p7p7SmWl.jpg)
Bangladesh
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का एक और मामला सामने आया है. हिंदू युवक दीपू चंद्र दास के बाद अब अमृत मंडल उर्फ सम्राट की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. अमृत मात्र 29 वर्ष का था. यह घटना राजबाड़ी जिले के पास हुई. पांग्शा मॉडल पुलिस स्टेशन ने इस मामले की पुष्टि की है. पुलिस ने जानकारी दी कि स्थानीय निवासियों ने अमृत मंडल पर जबरन वसूली का आरोप लगाया. इसके बाद मामला हिंसा में बदल गया.
ऐसा बताया जा रहा कि पुलिस रिकॉर्ड में अमृत मंडल का नाम स्थानीय गिरोह के नेता के तौर पर दर्ज है. इस गिरोह का नाम ‘सम्राट वाहिनी’ है. चटगांव के करीब राउजान इलाके में मंगलवार को हिंदू परिवार का घर आग के हवाले कर दिया गया. राउजान क्षेत्र में 5 दिन के अंदर सात हिंदू परिवारों के घरों को जला दिया गया. पुलिस ने अब तक पांच संदिग्धों को पकड़ा है.
बीते सप्ताह हुई थी हत्या
आपको बता दें कि इस हफ्ते मयमनसिंह शहर में भीड़ ने 28 साल के हिंदू फैक्ट्री कर्मचारी दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. उन पर ईशनिंदा का आरोप लगा. इस घटना के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा कि सरकार मृतक की पत्नी, छोटे बच्चे और माता-पिता की जिम्मेदारी को उठाएगी. पुलिस ने इस केस में अब तक 12 लोगों को पकड़​ लिया है.
इस वर्ष हिंसा में अब तक 184 की मौत
हिंसा और आगजनी की घटनाओं में बांग्लादेश में डर का माहौल देखा जा रहा है. आपको बता दें कि 12 दिसंबर को ढाका में इंकलाब मंच के नेता शरीफ उस्मान हादी को गोली मार दी गई थी. सिंगापुर में इलाज के वक्त उनकी मौत हो गई. उस वक्त भीड़ ने डेली स्टार, प्रथम आलो के दफ्तरों में आग लगा दी. पुराने सांस्कृतिक संगठन छायानट और उदिची शिल्पी गोष्ठी के कार्यालयों में भी आग लगा दी गई.
ये भी पढ़ें:हिंसा की आग में डूबे बांग्लादेश में 17 साल बाद वापस लौटे तारिक रहमान, जल्द ही एक रैली को करेंगे संबोधित
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us