दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नवनिर्वाचित टीम सम्मानित, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को खास बनाने की तैयारी
पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा की सीबीआई जांच मामलों में पहली सजा
बीएमसी की घटना पर राजनीतिक एजेंडा पकाने की कोशिश कर रहा विपक्ष: जगन्नाथ प्रधान
आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे ओमकार साल्वी
विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति
इमरान मसूद मूल रूप से कांग्रेसी नहीं, बल्कि सपाई हैं: उदयवीर सिंह
दिल्ली : थर्ड एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में सात साल की वान्या शर्मा करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
महाराष्ट्र में थ्रस्ट सेक्टर और उच्च प्रौद्योगिकी में 1.35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी
आंध्र प्रदेश : सीएम नायडू ने जगन मोहन रेड्डी पर अमानवीय राजनीति करने का आरोप लगाया

हिंडनबर्ग के संस्थापक एंडरसन सिक्योरिटी फ्रॉड में घिरे, ठोस सबूत सामने आए

नेट एंडरसन और एंसन फंड्स दोनों के खिलाफ सिक्योरिटी फ्रॉड के मामले सामने आए हैं, कनाडा की ऑनलाइन इंवेस्टिगेटिव एजेंसी की एक रिपोर्ट में सामने आया सच

नेट एंडरसन और एंसन फंड्स दोनों के खिलाफ सिक्योरिटी फ्रॉड के मामले सामने आए हैं, कनाडा की ऑनलाइन इंवेस्टिगेटिव एजेंसी की एक रिपोर्ट में सामने आया सच

author-image
Mohit Saxena
New Update
hindengurg founder

hindengurg founder(social media)

कनाडा के ओंटारियो में एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान हिंडनबर्ग रिसर्च और उसके संस्थापक नाथन एंडरसन के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं. इसमें हिंडनबर्ग की गुप्त सांठगांठ और कंपनी तथा उसके संस्थापक पर सिक्योरिटी फ्रॉड का खुलासा हुआ है. ममें सामने आई है कि नेट  एंडरसन और एंसन फंड्स दोनों के खिलाफ सिक्योरिटी फ्रॉड के मामले सामने आए हैं. ऐसी खबर सामने आई है कि हमने मात्र पांच फीसदी समीक्षा की है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: US Shooting: ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की हत्या, वॉशिंगटन में मारी गोली

सिक्योरिटी फ्रॉड का खुलासा है

कनाडा के ओंटारियो में एक कोर्ट में हिंडनबर्ग रिसर्च और नेट एंडरसन के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं. इसमें हिंडनबर्ग की गुप्त  सांठगांठ और कंपनी और एंडरसन की संभावित सिक्योरिटी फ्रॉड का खुलासा है. हाल ही में हिंडनबर्ग के ऑपरेशन को बंद करने का निर्णय  कई लोगों को आश्चार्य कर ​दिया.

ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में दोषी को उम्रकैद की सजा, जीवनभर जेल में रहेगा संजय रॉय

5 फीसदी मैटेरियल की समीक्षा हो चुकी

रिपोर्ट के अनुसार, “नेट एंडरसन और एंसन फंड्स दोनों के खिलाफ सिक्योरिटी फ्रॉड के कई मामले हैं. मात्र 5 फीसदी मैटेरियल की समीक्षा हो चुकी. रिपोर्ट के अनुसार, लगभग तय है कि जब हिंडनबर्ग और एंसन के बीच पूरा एक्सचेंज ‘एसईसी’ तक पहुंचेगा. 2025 में नेट एंडरसन पर सिक्योरिटी फ्रॉड का आरोप लगाया जाएगा. ब्लूमबर्ग की रिसर्च टीम ने नवंबर 2024 में एक्सटेंसिव रिपोर्ट प्रकाशित की. इसमें हिंडनबर्ग समेत शॉर्ट-सेलर्स और रिसर्च फर्म के पीछे छिपी शक्तियों को सामने लाने वाली सीरीज की पहली रिपोर्ट थी.

Hindenburg Report
      
Advertisment