कनाडा के ओंटारियो में एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान हिंडनबर्ग रिसर्च और उसके संस्थापक नाथन एंडरसन के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं. इसमें हिंडनबर्ग की गुप्त सांठगांठ और कंपनी तथा उसके संस्थापक पर सिक्योरिटी फ्रॉड का खुलासा हुआ है. ममें सामने आई है कि नेट एंडरसन और एंसन फंड्स दोनों के खिलाफ सिक्योरिटी फ्रॉड के मामले सामने आए हैं. ऐसी खबर सामने आई है कि हमने मात्र पांच फीसदी समीक्षा की है.
ये भी पढ़ें: US Shooting: ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की हत्या, वॉशिंगटन में मारी गोली
सिक्योरिटी फ्रॉड का खुलासा है
कनाडा के ओंटारियो में एक कोर्ट में हिंडनबर्ग रिसर्च और नेट एंडरसन के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं. इसमें हिंडनबर्ग की गुप्त सांठगांठ और कंपनी और एंडरसन की संभावित सिक्योरिटी फ्रॉड का खुलासा है. हाल ही में हिंडनबर्ग के ऑपरेशन को बंद करने का निर्णय कई लोगों को आश्चार्य कर दिया.
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में दोषी को उम्रकैद की सजा, जीवनभर जेल में रहेगा संजय रॉय
5 फीसदी मैटेरियल की समीक्षा हो चुकी
रिपोर्ट के अनुसार, “नेट एंडरसन और एंसन फंड्स दोनों के खिलाफ सिक्योरिटी फ्रॉड के कई मामले हैं. मात्र 5 फीसदी मैटेरियल की समीक्षा हो चुकी. रिपोर्ट के अनुसार, लगभग तय है कि जब हिंडनबर्ग और एंसन के बीच पूरा एक्सचेंज ‘एसईसी’ तक पहुंचेगा. 2025 में नेट एंडरसन पर सिक्योरिटी फ्रॉड का आरोप लगाया जाएगा. ब्लूमबर्ग की रिसर्च टीम ने नवंबर 2024 में एक्सटेंसिव रिपोर्ट प्रकाशित की. इसमें हिंडनबर्ग समेत शॉर्ट-सेलर्स और रिसर्च फर्म के पीछे छिपी शक्तियों को सामने लाने वाली सीरीज की पहली रिपोर्ट थी.