/newsnation/media/media_files/2025/11/21/vietnam-flood-2025-11-21-07-37-13.jpg)
वियतनाम में भारी बारिश और बाढ़ का कहर Photograph: (Social Media)
Vietnam Rain: वियतनाम में इनदिनों कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. दरअसल, मध्य वियतनाम में भारी बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 41 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि हजारों घर जलमग्न हो गए हैं. प्रभावित इलाकों में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बचाव दल पानी में डूबे हुए घरों में फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
पिछले तीन दिनों में हुई 150 सेमी बारिश
जानकारी के मुताबिक, मध्य वियतनाम में बीते तीन दिनों में 150 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है. जिसने इस इलाके में भारी तबाही मचाई है. वियतनाम का ये इलाका अपने प्रमुख कॉफी उत्पादक क्षेत्रों और लोकप्रिय समुद्र तट स्थलों के लिए जाना जाता है. वियतनाम के पर्यावरण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि भारी बारिश और बाढ़ के चलते छह प्रांतों में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. इसके साथ ही 9 लोग लापता हुए हैं. वहीं इलाके में 52 हजार से ज्यादा घर जलमग्न हो गए हैं. जिसके चलते 62 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं भूस्खलन के चलते इलाके की कई प्रमुख सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. वहीं करीब दस लाख घरों में बिजली गुल हो गई है.
पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा तूफान कालमेगी
वियतनाम समाचार एजेंसी के मुताबिक, तूफान कालमेगी के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और शुक्रवार तक इसके मध्य वियतनाम में दस्तक देने का अनुमान है. रिपोर्ट में देश के राष्ट्रीय जल-मौसम विज्ञान पूर्वानुमान केंद्र की चेतावनी का हवाला दिया गया है जिसमें कहा गया है कि ह्यू शहर से लेकर डाक लाक प्रांत तक के तटीय क्षेत्रों में जल स्तर 0.3 से 0.6 मीटर तक बढ़ने की उम्मीद है.
दक्षिणी क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान
वियतनामी मौसम विभाग ने कहा कि मध्य तटीय क्षेत्र, मध्य उच्चभूमि और दक्षिणी क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है. जिससे छोटी नदियों और नालों में अचानक बाढ़ आने, ढलानों पर भूस्खलन और निचले इलाकों, शहरी और औद्योगिक क्षेत्रों में बाढ़ आने की संभावना है. इस बीच, फिलीपींस में, सेबू क्षेत्र तूफ़ान कलमागी से सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक रहा, जहां 114 लोगों की मौत हुई है. जबकि कई कस्बों और शहरों में व्यापक बाढ़ और भूस्खलन की खबर है.
ये भी पढ़ें: Pakistan Earthquake: सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से कांपा पाकिस्तान, उत्तरी क्षेत्र में 5.2 तीव्रता से कांपी धरती
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us