/newsnation/media/media_files/2025/09/21/hamas-photo-2025-09-21-15-16-41.jpg)
हमास इजराइल युद्ध Photograph: (SM)
हमास ने शनिवार को एक तस्वीर साझा की जिसमें गाजा में बचे 47 इजरायली बंधकों को दिखाया गया है. इस तस्वीर को “विदाई फोटो” बताया गया और हर बंधक को “रॉन अरद” नाम से टैग किया गया. वह इज़रायली वायुसेना अधिकारी थे जिन्हें 1986 में पकड़ा गया था. तस्वीर में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर युद्धविराम-बंधक समझौता ठुकराने और आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ पर गाजा पर सैन्य कार्रवाई आगे बढ़ाने का आरोप लगाया गया.
जारी रहेंगे गाजा पर अटैक
इजरायली मीडिया के मुताबिक, 47 में से सिर्फ 20 बंधकों के जीवित होने की आशंका है, जबकि कुछ गंभीर हालत में हैं और बाकी की मौत हो गई है. अल-कसम ब्रिगेड्स ने चेतावनी दी कि जब तक नेतन्याहू गाजा पर हमले जारी रखेंगे, बंधकों की जान की परवाह नहीं की जाएगी. उनका कहना है कि अब किसी भी बंधक को न जिंदा मिलेगा और न ही मृत, सबका हाल रॉन अरद जैसा होगा.
इजराइल ने छोड़े थे 2 हजार कैदी
जनवरी से मार्च 2024 की बीच हुई जंगबंदी में हमास ने 30 बंधकों को छोड़ा था, जबकि मई में एक अमेरिकी-इजरायली नागरिक को संकेत के तौर पर रिहा किया गया. उस दौरान इजरायल ने 2,000 क़ैदी छोड़े थे.
ये भी पढ़ें- फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पर रोक लगाने पर हमास भड़का, कहा- इजरायल अपने दायित्वों से बच रहा
लगातार हो रही हैं मौतें
इस बीच, गाजा सिटी में इज़रायली हमलों में 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इजरायल ने नागरिकों को शहर छोड़ने की अपील की है. पश्चिमी देशों में भी युद्ध को लेकर असंतोष बढ़ रहा है और कुछ देश अगले हफ़्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलिस्तीन को राज्य के रूप में मान्यता देने पर विचार कर रहे हैं. फिलिस्तीन स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 62 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है.
ये भी पढ़ें- इजरायल का समर्थन करने पर भड़का ईरान, कहा- जी7 के नेताओं ने आक्रामकता को नजरअंदाज किया