Goa Nightclub Fire: दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स, हिरासत में लेगी पुलिस

Goa Nightclub Fire: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. जहां दिल्ली पुलिस हिरासत मेें लेने के बाद कोर्ट में पेश करेगी.

Goa Nightclub Fire: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. जहां दिल्ली पुलिस हिरासत मेें लेने के बाद कोर्ट में पेश करेगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Goa Nightclub accused deport from Thailand

थाईलैंड से डिपोर्ट किए गए गोवा नाइट क्बल हादसे के आरोपी Photograph: (ANI)

Goa Nightclub Fire: गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड से मंगलवार को डिपोर्ट कर दिया गया. उसके बाद दोनों भाईयों को दिल्ली लाया गया है. लूथरा ब्रदर्स पर गोवा के नाइट क्लब में लगी आग के मामले में गंभीर आरोप लगे हैं. इस अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली पुलिस उन्हें हिरासत में लेने के बाद कोर्ट में पेश करेगी.

Advertisment

बैंकॉक एयरपोर्ट से सामने आया वीडियो

इस बीच थाईलैंड के एयरपोर्ट से लूथरा ब्रदर्स का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों भाई सौरभ और गौरव लूथरा अधिकारियों के साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि उत्तरी गोवा में बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में भीषण आग लगने की घटना के तुरंत बाद दोनों थाईलैंड भाग गए थे. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद सौरभ और गौरव लूथरा दोनों भाईयों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया जाएगा.

गोवा पुलिस ने जारी किया था लुकआउट नोटिस

बता दें कि नाइट क्लब में आग लगने की घटना के बाद गोवा पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. इसके साथ ही इंटरपोल ने भी उनकी लोकेशन ट्रैक करने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था. उसके बाद गोवा सरकार के अनुरोध पर दोनों भाईयों के पासपोर्ट रद्द कर दिए गए थे, जिसके कारण थाईलैंड ने उन्हें निर्वासित कर दिया. हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने लूथरा भाइयों को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था. इस फैसले से पुलिस कार्रवाई और उनके आने के तुरंत बाद उनकी हिरासत का रास्ता भी साफ हो गया.

ये भी पढ़ें: गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा भाइयों पर गिरी गाज, पासपोर्ट हुआ सस्पेंड

गोवा नाइट क्लब में लगी थी भीषण आग

बता दें कि 6 दिसंबर की रात उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में भीषण आग लग गई थी. इस घटना में 20 कर्मचारियों और पांच पर्यटकों समेत कुल 25 लोगों की जान चली गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. शुरुआती जांच में पता चला कि क्लब के अंदर इस्तेमाल किए गए पटाखों से आग लगी होगी. अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर पीड़ितों की मौत अंदर फंसने के बाद दम घुटने से हुई. अधिकारियों ने बताया कि नाइट क्लब के निकास द्वार संकरे थे और एक छोटा सा पुल था, जिससे निकलना मुश्किल हो गया और बचाव कार्य में देरी हुई. दमकल की गाड़ियों को भी घटनास्थल से काफी दूर खड़ा करना पड़ा, जिससे राहत कार्यों में और देरी हुई.

ये भी पढ़ें: Goa Nightclub Fire: गिरफ्तारी के बावजूद लूथरा ब्रदर्स को भारत लाने में क्यों हो रही है देरी? आखिर कहां फंस रहा है पेंच?

Goa Nightclub Fire
Advertisment