/newsnation/media/media_files/2025/12/16/goa-nightclub-accused-deport-from-thailand-2025-12-16-10-08-50.jpg)
थाईलैंड से डिपोर्ट किए गए गोवा नाइट क्बल हादसे के आरोपी Photograph: (ANI)
Goa Nightclub Fire: गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड से मंगलवार को डिपोर्ट कर दिया गया. उसके बाद दोनों भाईयों को दिल्ली लाया गया है. लूथरा ब्रदर्स पर गोवा के नाइट क्लब में लगी आग के मामले में गंभीर आरोप लगे हैं. इस अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली पुलिस उन्हें हिरासत में लेने के बाद कोर्ट में पेश करेगी.
बैंकॉक एयरपोर्ट से सामने आया वीडियो
इस बीच थाईलैंड के एयरपोर्ट से लूथरा ब्रदर्स का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों भाई सौरभ और गौरव लूथरा अधिकारियों के साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि उत्तरी गोवा में बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में भीषण आग लगने की घटना के तुरंत बाद दोनों थाईलैंड भाग गए थे. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद सौरभ और गौरव लूथरा दोनों भाईयों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया जाएगा.
#WATCH | Bangkok, Thailand | Luthra brothers-Gaurav and Saurabh, the owners of the Birch by Romeo Lane nightclub in Arpora, Goa, where 25 people were killed in a fire, are being deported from Thailand today.
— ANI (@ANI) December 16, 2025
The two brothers are being brought to Delhi, where they will be… pic.twitter.com/acedxyRkxJ
गोवा पुलिस ने जारी किया था लुकआउट नोटिस
बता दें कि नाइट क्लब में आग लगने की घटना के बाद गोवा पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. इसके साथ ही इंटरपोल ने भी उनकी लोकेशन ट्रैक करने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था. उसके बाद गोवा सरकार के अनुरोध पर दोनों भाईयों के पासपोर्ट रद्द कर दिए गए थे, जिसके कारण थाईलैंड ने उन्हें निर्वासित कर दिया. हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने लूथरा भाइयों को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था. इस फैसले से पुलिस कार्रवाई और उनके आने के तुरंत बाद उनकी हिरासत का रास्ता भी साफ हो गया.
ये भी पढ़ें: गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा भाइयों पर गिरी गाज, पासपोर्ट हुआ सस्पेंड
गोवा नाइट क्लब में लगी थी भीषण आग
बता दें कि 6 दिसंबर की रात उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में भीषण आग लग गई थी. इस घटना में 20 कर्मचारियों और पांच पर्यटकों समेत कुल 25 लोगों की जान चली गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. शुरुआती जांच में पता चला कि क्लब के अंदर इस्तेमाल किए गए पटाखों से आग लगी होगी. अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर पीड़ितों की मौत अंदर फंसने के बाद दम घुटने से हुई. अधिकारियों ने बताया कि नाइट क्लब के निकास द्वार संकरे थे और एक छोटा सा पुल था, जिससे निकलना मुश्किल हो गया और बचाव कार्य में देरी हुई. दमकल की गाड़ियों को भी घटनास्थल से काफी दूर खड़ा करना पड़ा, जिससे राहत कार्यों में और देरी हुई.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us