गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा भाइयों पर गिरी गाज, पासपोर्ट हुआ सस्पेंड

गोवा पुलिस की पहल पर लूथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट को सस्पेंड कर दिया है. इसका अर्थ है कि शख्स का पासपोर्ट अस्थायी रूप से अमान्य किया गया है. अब वे विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे.

गोवा पुलिस की पहल पर लूथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट को सस्पेंड कर दिया है. इसका अर्थ है कि शख्स का पासपोर्ट अस्थायी रूप से अमान्य किया गया है. अब वे विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
luthra brother

luthra brother

गोवा के चर्चित Birch by Romeo Lane नाइटक्लब अग्निकांड में पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है. गोवा पुलिस की पहल पर लूथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए हैं. इस केस में नई जानकारी सामने आ रही है कि अभी तक सीबीआई या गोवा पुलिस के पास लूथरा ब्रदर्स की लोकेशन को लेकर कोई अपडेट नहीं है. लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड में हैं या कहीं और हैं, अभी तक किसी तरह की पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. 

Advertisment

पासपोर्ट सस्पेंड का क्या है मतलब?

किसी के पासपोर्ट को सस्पेंड करने का अर्थ है कि उस शख्स का पासपोर्ट अस्थायी रूप से अमान्य कर दिया गया है. इससे वह विदेश यात्रा नहीं कर पाएगा. भले ही उसके पास पासपोर्ट हो. यह अक्सर आपराधिक केस और गंभीर कारणों की वजह से होता है. इसे दोबारा से सक्रिय करवाने को लेकर कानूनी प्रक्रिया या शर्तों को पूरा करना पड़ता है. विजय माल्या और नीरव मोदी के केस में भी यही देखने को मिला था. 

इसके साथ गोवा पुलिस कैफे के सहमालिक गिरफ्तार आरोपी अजय गुप्ता को दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है. पुलिस उसे गोवा लेकर पहुंची है. पुलिस की टीम सीधे उसे अंजुना थाने लेकर गई, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है. 

36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर गोवा पुलिस में भेजा

दिल्ली की साकेत अदालत ने 10 दिसंबर को अजय गुप्ता को 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर गोवा पुलिस में भेजा. इस आदेश  के बाद आरोपी को दिल्ली से गोवा लाया गया. अजय गुप्ता, क्लब के मालिकाना ढांचे में लूथरा ब्रदर्स के पार्टनर बताए जाते हैं.  निवेश से लेकर ऑपरेशन तक, उनकी भूमिका पुलिस की जांच के केंद्र में है. 

MEA ने इस डिमांड को मान लिया

इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय (MEA) भी सक्रिय हो चुका है. गोवा सरकार ने MEA को गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा के पासपोर्ट रद्द करने की औपचारिक अपील को भेजा था. MEA ने इस डिमांड को मान लिया है. लूथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं. इस फैसले से इन दोनों आरोपियों पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिकंजा कस गया है.

ये भी पढ़ें:Earthquake: जापान में एक बार फिर 6.5 तीव्रता का भूकंप, 48 घंटे के अंदर दूसरी बार जोरदार झटका

Goa Club Goa Nightclub Fire
Advertisment