Earthquake: जापान में एक बार फिर 6.5 तीव्रता का भूकंप, 48 घंटे के अंदर दूसरी बार जोरदार झटका

जापान के होक्काइडो में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया. 48 घंटे के अंदर दूसरी बार यहां जोरदार भूकंप आया. इससे पहले सोमवार देर रात को जापान के पूर्वोत्तर में 7.5 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप आया था.

जापान के होक्काइडो में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया. 48 घंटे के अंदर दूसरी बार यहां जोरदार भूकंप आया. इससे पहले सोमवार देर रात को जापान के पूर्वोत्तर में 7.5 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप आया था.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Delhi Earthquake Today

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social Media)

जापान के उत्तरी इलाके में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक होक्काइडो में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया. इसकी गहराई 57 किलोमीटर थी. ये झटका सोमवार को देर रात आए 7.5 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के 48 घंटे के अंदर आया है. हालांकि अभी तक किसी तरह के बड़े नुकसान या हताहतों की कोई खबर नहीं है. भूकंप के झटके के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इसके साथ इमजेंसी टीमें यहां पर नजर आ रही हैं. इलाके में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं.  सोमवार को आए भूकंप से आओमोरी के हाचिनोहे शहर में इमरातों को काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए. 

Advertisment

'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है जापान 

जापान के पीएम सनाए ताकाची ने 7 लोगों के घायल होने की सूचना दी है. इस दौरान चेतावनी दी गई है ​कि अभी जोखिम नहीं टला है. जापान 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है. यहां पर दुनिया के करीब 20 प्रतिशत बड़े भूकंप आते हैं. इसके अलावा सोमवार रात 11.15 बजे आओमोरी प्रांत के करीब 54 किलोमीटर की गहराई में आए समुद्री भूकंप के कारण कुछ इलाको में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया. यह इलाके होक्काइडो, आओमोरी और इवाते हैं. इस दौरान 3 मीटर तक ऊंची लहरों के तटीय क्षेत्र   से टकराने का अलर्ट जारी किया गया है. 

रेलवे को अस्थायी रूप से किया बंद 

रेलवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. भूकंप के तेज झटकों के बाद पूर्वी जापान रेलवे की ओर से ट्रेन सेवाओं को  अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है. बिजली कंपनियों ने क्षेत्र के परमाणु संयंत्रों में किसी भी प्रकार की अनियमितता की  जानकारी नहीं दी है. इससे पहले जापान में 2011 में 9 तीव्रता का भूकंप आया था. उससे वह आज तक उबर नहीं पाया है. इस त्रासदी में करीब 20,000 लोगों की मौत हो गई थी. फुकुशिमा में न्यूक्लियर संकट भी पैदा हुआ था. इस हफ्ते के दो लगातार बड़े भूकंपों ने दोबारा से लोगों के मन में डर को पैदा कर दिया है.

ये भी पढ़ें: चीन में भीषण आग लगने से 12 की मौत, त्रासदी के बाद मचा कोहराम
 

earthquake Japan earthquake Japan Earthquake 2011
Advertisment