ग्रीनलैंड विवाद पर जर्मनी का सख्त रुख; ‘डेनमार्क और ग्रीनलैंड के साथ खड़ा है यूरोप’, बोले जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने ग्रीनलैंड विवाद पर डेनमार्क का समर्थन करते हुए ट्रंप की टैरिफ धमकियों को खतरनाक बताया. यूरोपीय देशों ने एकजुट होकर कहा कि ऐसे कदम ट्रांसअटलांटिक रिश्तों को कमजोर करते हैं.

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने ग्रीनलैंड विवाद पर डेनमार्क का समर्थन करते हुए ट्रंप की टैरिफ धमकियों को खतरनाक बताया. यूरोपीय देशों ने एकजुट होकर कहा कि ऐसे कदम ट्रांसअटलांटिक रिश्तों को कमजोर करते हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Germany Election result Olaf Scholz loss Friedrich Merz Won

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने रविवार (19 जनवरी) को ग्रीनलैंड मुद्दे पर अमेरिका को साफ संदेश देते हुए कहा कि जर्मनी डेनमार्क और ग्रीनलैंड के लोगों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है. उन्होंने चेतावनी दी कि टैरिफ की धमकियां अमेरिका और यूरोप के बीच रिश्तों को कमजोर करती हैं और इससे हालात “खतरनाक मोड़” पर पहुंच सकते हैं.

Advertisment

मर्ज ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए मर्ज ने कहा कि नाटो के सदस्य होने के नाते जर्मनी आर्कटिक क्षेत्र की सुरक्षा को साझा अंतर-अटलांटिक हित मानता है. उन्होंने साफ कहा कि व्यापारिक दबाव और टैरिफ जैसे कदम सहयोग की भावना के खिलाफ हैं.

इससे पहले, रविवार को कई यूरोपीय देशों ने एकजुट होकर डेनमार्क और ग्रीनलैंड के समर्थन में बयान जारी किया. डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन और यूनाइटेड किंगडम ने कहा कि ‘आर्कटिक एंड्योरेंस’ सैन्य अभ्यास किसी के लिए खतरा नहीं है और ये देश डेनमार्क व ग्रीनलैंड के लोगों के साथ पूरी एकजुटता में खड़े हैं.

ट्रंप की टैरिफ वाली धमकी

बता दें कि तनाव की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वह धमकी है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर ग्रीनलैंड को अमेरिका को बेचने पर सहमति नहीं बनी, तो यूरोपीय देशों पर भारी टैरिफ लगाए जाएंगे. ट्रंप ने ऐलान किया कि 1 फरवरी 2026 से 10 फीसदी और 1 जून 2026 से 25 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाए जाएंगे.

ट्रंप का दावा है कि ग्रीनलैंड की रणनीतिक स्थिति और खनिज संसाधन अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी हैं. हालांकि, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के नेताओं ने इस मांग को खारिज करते हुए आत्मनिर्णय के अधिकार पर जोर दिया है. यूरोप में इस विवाद को लेकर नाटो की एकता पर भी सवाल उठने लगे हैं.

यह भी पढ़ें- प्रेसिडेंट ट्रंप ने गाजा में शांति के लिए बनाया 'बोर्ड ऑफ पीस', पीएम मोदी को भेजा स्पेशल न्योता

World News Donald Trump Greenland
Advertisment