/newsnation/media/media_files/2025/12/27/paris-metro-stabbing-2025-12-27-06-55-13.jpg)
France: फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार (26 दिसंबर) को उस समय यात्रियों में दहशत फैल गई, जब मेट्रो लाइन-3 पर अलग-अलग स्टेशनों पर तीन महिलाओं पर चाकू से हमला किया गया. ये घटनाएं कुछ ही मिनटों के अंतराल में रिपब्लिक, आर्ट्स ए मेटियर्स और ओपेरा मेट्रो स्टेशनों पर हुईं. दोपहर करीब चार बजे अचानक हुए इन हमलों से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मेट्रो में सफर कर रहे लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे.
Three women stabbed at Paris metro stations, suspect arrested
— ANI Digital (@ani_digital) December 26, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/juTm2FGMxx#Paris#ParisMetroStations#StabbingIncidentpic.twitter.com/27ECnBuwRH
सभी महिलाएं सुरक्षित
फ्रांसीसी अधिकारियों के अनुसार, एक व्यक्ति ने बिना किसी चेतावनी के महिलाओं पर चाकू से हमला किया और मौके से फरार हो गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि इन हमलों में किसी की जान नहीं गई. अभियोजन कार्यालय ने बताया कि तीनों महिलाओं को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, सभी पीड़ित महिलाएं खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
पुलिस का त्वरित एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंच गईं. संबंधित मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सख्त इंतजाम किए गए. पेरिस की सार्वजनिक परिवहन कंपनी आरएटीपी (RATP) ने बताया कि दमकलकर्मी और सुरक्षा कर्मियों ने तेजी से हालात पर काबू पाया और मेट्रो सेवाओं को सुरक्षित किया.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज और उसके मोबाइल फोन की लोकेशन के जरिए की. इसके बाद उसे पेरिस क्षेत्र में ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और खतरनाक हथियार से हमला करने का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि हमले के पीछे क्या वजह थी.
गृह मंत्री ने जारी किया बयान
फ्रांस के गृह मंत्री लॉरेंट नुनेज ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता की सराहना की है. उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न को देखते हुए पहले से ही सुरक्षा बढ़ाई गई है और इस घटना के बाद सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- France Accident: फ्रांस में क्रिसमस की तैयारी कर रहे लोगों को कार ने कुचला, 10 लोगों की मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us