France Accident: फ्रांस में क्रिसमस की तैयारी कर रहे लोगों को कार ने कुचला, 10 लोगों की मौत

France Accident: फ्रांस में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई तो 19 लोग घायल हैं. दरअसल, क्रिसमस सेलिब्रेशन में जुटे लोगों को एक कार ने कुचल दिया, जिस वजह से ये हादसा हुआ.

France Accident: फ्रांस में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई तो 19 लोग घायल हैं. दरअसल, क्रिसमस सेलिब्रेशन में जुटे लोगों को एक कार ने कुचल दिया, जिस वजह से ये हादसा हुआ.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Road accident in france Guadeloupe Accident many killed

France Accident

France Accident: फ्रांस में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां क्रिसमस इवेंट में शामिल हुए लोगों को एक कार ने कुचल दिया. हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 19 लोग घायल हैं. घटना फ्रांस के बाहरी द्वीप ग्वाडेलोप के सैंट-ऐनी की है. 

Advertisment

रेडियो कैरिब्स इंटरनेशनेल ग्वाडेलोप ने हादसे के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घायलों में तीन की हालत बहुत गंभीर है. एक विटनेस ने बताया कि कार ने टाउन हॉल और चर्च के सामने शोएल्चर स्क्वायर पर लोगों को कुचला था. वे यहां क्रिसमस की तैयारी कर रहे थे. 

घटना की वजह का पता नहीं

अधिकारियों ने बताया कि घटना की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ड्राइवर को गाड़ी चलाते वक्त मेडिकल इमरजेंसी हो गई थी, जिस वजह से हादसा हो गया. इस दावे की अब तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है. ड्राइवर घटना के बाद से ही फरार है. 

क्राइसिस टीम को एक्टिवेट किया

हादसे की जानकारी मिलते ही फायरफाइटर्स, पैरामेडिक्स और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. थोड़ी ही देर मे शहर के मेयर भी मौक पर पहुंच गए. घायलों के शीघ्र और उच्चतम इलाज के लिए क्राइसिस टीम को एक्टिवेट कर दिया गया है. प्रशासन घायलों की मदद के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है.

france
Advertisment