/newsnation/media/media_files/2025/12/06/road-accident-in-france-guadeloupe-accident-many-killed-2025-12-06-12-26-40.jpg)
France Accident
France Accident: फ्रांस में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां क्रिसमस इवेंट में शामिल हुए लोगों को एक कार ने कुचल दिया. हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 19 लोग घायल हैं. घटना फ्रांस के बाहरी द्वीप ग्वाडेलोप के सैंट-ऐनी की है.
रेडियो कैरिब्स इंटरनेशनेल ग्वाडेलोप ने हादसे के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घायलों में तीन की हालत बहुत गंभीर है. एक विटनेस ने बताया कि कार ने टाउन हॉल और चर्च के सामने शोएल्चर स्क्वायर पर लोगों को कुचला था. वे यहां क्रिसमस की तैयारी कर रहे थे.
Christmas Terror! a vehicle has SLAMMED into a CHRISTMAS MARKET crowd in Guadeloupe, France..
— Pippa B 🇬🇧🏴 🚜 ❤️ 🇺🇸 (@pippaisright) December 6, 2025
leaving 15 fighting for their lives! Mohammad with a mental illness again? pic.twitter.com/Dvue3CurkH
घटना की वजह का पता नहीं
अधिकारियों ने बताया कि घटना की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ड्राइवर को गाड़ी चलाते वक्त मेडिकल इमरजेंसी हो गई थी, जिस वजह से हादसा हो गया. इस दावे की अब तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है. ड्राइवर घटना के बाद से ही फरार है.
क्राइसिस टीम को एक्टिवेट किया
हादसे की जानकारी मिलते ही फायरफाइटर्स, पैरामेडिक्स और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. थोड़ी ही देर मे शहर के मेयर भी मौक पर पहुंच गए. घायलों के शीघ्र और उच्चतम इलाज के लिए क्राइसिस टीम को एक्टिवेट कर दिया गया है. प्रशासन घायलों की मदद के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us