France: लौवर संग्रहालय को किया जाएगा रेनोवेट, मोना लिसा की पेंटिंग को मिलेगा खास स्थान

मोना लिसा पेंटिंग को लौवर संग्रहालय के अंदर खास स्थान दिया जाएगा. यहां पर एक अलग एंट्री पास के माध्यम से पहुंचा जा सकेगा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
macron france

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (social media)

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने मंगलवार को ऐलान किया कि विश्व स्तर पर लोकप्रिय मोना लिसा पेंटिंग लौवर संग्रहालय के एक नए समर्पित कमरे में लगाई जाएगी. फ्रांसीसी नेता के अनुसार, पेंटिंग को लौवर के अंदर अपना "विशेष स्थान" दिया जाएगा. संग्रहालय के नवीनीकरण की योजना तैयार की गई है. लियोनार्डो दा विंची की उत्कृष्ट कृति के सामने खड़े होकर, उन्होंने कहा कि पेंटिंग का  नया प्रदर्शनी स्थल संग्रहालय के बाकी हिस्सों की तुलना में स्वतंत्र रूप से होगा. इसका अपना प्रवेश पास होगा.

Advertisment

बड़े पैमाने पर नवीनीकरण और विस्तार किया जाएगा

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रॉन ने मंगलवार को घोषणा की कि ऐतिहासिक लौवर संग्रहालय का बड़े पैमाने पर नवीनीकरण और विस्तार किया जाएगा. इस परियोजना के नवीनीकरण में काफी समय लग सकता है. मैक्रॉन ने एक भाषण में कहा, नवीनीकरण योजना में सीन नदी के पास एक नया प्रवेश द्वार होगा. इसे 2031 तक खोला जाना है. इसमें भूमिगत कमरों  का निर्माण भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: ISRO के GSLV-F15 पर 100वें मिशन की होने वाली है लॉन्चिंग, प्रक्षेपण को तैयार NVS-02 सैटेलाइट, बढ़ाएगा भारत की GPS पॉवर

अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं रह गया

हालांकि मैक्रॉन ने लागत का किसी तरह का खुलासा नहीं किया है. एक अनुमान के अनुसार, यह करोड़ों यूरो में होगी. लौवर संग्रहालय का अंतिम बार नवीनीकरण 1980    के दशक में किया गया था. उस समय प्रतिष्ठित ग्लास पिरामिड का अनावरण किया  गया था. इस समय संग्रहालय अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं रह गया है.

ऑउवर के निदेशक लॉरेंस डेस कार्स का कहना है कि समय रहते इस संग्राहलय का नवीनीकरण नहीं किया गया तो इससे काफी नुकसान हो सकता है. फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार, पानी के रिसाव, तापमान भिन्नता और कलाकृतियों के संरक्षण के खतरे को देखते हुए इसके ​नवीनीकरण की आवश्यकता है. 

Museum newsnation Newsnationlatestnews Emmanuel Macron france
      
Advertisment