Joe Biden: प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन, हड्डियों तक फैली बीमारी, ट्रंप ने जताया दुख

Joe Biden: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन कैंसर से पीड़ित हो गए हैं. उन्हें प्रोस्टेट कैंसर हुआ है और ये घातक बीमारी उनकी हड्डियों तक फैल गई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस पर दुख जताया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Joe Biden: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन कैंसर से पीड़ित हो गए हैं. उन्हें प्रोस्टेट कैंसर हुआ है और ये घातक बीमारी उनकी हड्डियों तक फैल गई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस पर दुख जताया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

author-image
Suhel Khan
New Update
joe Biden cancer

प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन Photograph: (X@POTUS46Archive)

Joe Biden: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन इनदिनों प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं. ये घातक बीमारी उनकी हड्डियों तक फैल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 82 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर के आक्रामक रूप का पता लगा है. पूर्व राष्ट्रपति के कार्यालय ने भी उनकी बीमारी को लेकर पुष्टि की है. जो बाइडेन के कार्यालय ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रोस्टेट कैंसर जो बाइडेन के शरीर की हड्डियों तक फैल चुका है.

Advertisment

बयान में कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति और उनका परिवार डॉक्टरों के साथ इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन को पहले मूत्र संबंधी शिकायत हुई थी. उसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की, जिसमें उच्च श्रेणी के कैंसर होने की पुष्टि हुई.

कब चला बाइडेन की बीमारी के बारे में पता?

पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि, प्रोस्टेट नोड्यूल पाए जाने के बाद बीते हफ्ते डॉक्टरों ने पूर्व राष्ट्रपति को देखा था, इसके बाद शुक्रवार को उनके प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला. मेडिकल रिपोर्ट में पता चला कि कैंसर की कोशिकाएं जो बाइडेन के शरीर की हड्डियों तक फैल गई हैं. बाइडेन के कार्यालय ने कहा है कि ये बीमारी का अधिक आक्रामक रूप है, हालांकि, कैंसर हार्मोन-संवेदनशील लग रहे हैं, जिससे इसे संभाला जा सकता है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने जताया दुख

पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन के कैंसर से संक्रमित होने की जानकारी सामने आने के बाद तमाम नेताओं ने उनके स्वास्थ्य की कामना की और संदेश भेजे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "मेलानिया और मैं जो बिडेन के हाल ही में हुए मेडिकल निदान के बारे में सुनकर दुखी हैं. हम जिल और परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं, और हम जो के शीघ्र और सफल स्वस्थ होने की कामना करते हैं." 

वहीं पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा, "जो को इस समय अपने परिवार की प्रार्थनाओं में रख रही हूं. जो एक योद्धा हैं और मुझे पता है कि वह इस चुनौती का सामना ताकत और आशा के साथ करेंगे."

ये भी पढ़ें: ब्रह्मोस मिसाइलों ने पाकिस्तानी ठिकानों पर भारी नुकसान पहुंचाया, अमित शाह ने किया दावा

ये भी पढ़ें: DC vs GT: साई सुदर्शन का शतक, शुभमन गिल का धमाल, दिल्ली को 10 विकेट से हराकर गुजरात ने प्लऑफ में मारी एंट्री

world news in hindi joe-biden Donald Trump cancer prostate cancer prostate cancer surgery prostate cancer stages Former US president
      
Advertisment