/newsnation/media/media_files/2025/09/17/balsaro-2025-09-17-14-44-25.jpg)
Jair Bolsonaro Photograph: (social media)
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को हाउस अरेस्ट किया गया है. इस दौरान बीमार पड़ने के बाद उन्हें पुलिस गार्ड के साथ अस्पताल में लाया गया. उनके बेटे फ्लेवियो ने मंगलवार को यह जानकारी दी. फ्लेवियो ने 'एक्स' पर लिखा कि उनके पिता को हिचकी, उल्टी और लो ब्लडप्रेशर की शिकायत है. उन्होंने कहा, "मैं दुआ करता हूं कि कोई गंभीर बात न हो है." आपको बता दें कि बोल्सोनारों को 27 साल की सजा सुनाई गई है. इसके खिलाफ उनके वकील अपील करेंगे.
कमजोर हो गए बोल्सोनारो?
बोल्सोनारो पर इलजाम है कि उन्होंने तख्तापलट की कोशिश थी. 2022 लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस मामले में उन्हें 27 साल की जेल की सजा सुनाई गई. रविवार को बायोप्सी के लिए उनकी त्वचा के आठ जख्मी टुकड़ों को निकाला गया था. उनके डॉक्टर क्लाउडियो बिरोलिनी का कहना है कि बोल्सोनारो काफी कमजोर हो चुके हैं. उन्हें एनीमिया हो गया है. डॉक्टर ने बताया कि बीते माह खराब खानपान के कारण बोल्सोनारो एकदम कमजोर हो चुके सोशल मीडिया के जरिए दी सूचना
बोल्सोनारो के बेटे फ्लेवियो ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर बोल्सोनारों की तबियत खराब होने की जानकारी दी. फ्लेवियो ने बताया कि उनके पिता को अचानक हिचकी शिकायत हुई. इसके बाद उल्टी और लो ब्लड प्रेशर की गंभीर समस्या हुई. इसके बाद उन्हें उनके गार्ड के साथ अस्पताल लाया गया. फ्लेवियो ने इसे आपात हालात बताते हुए कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि कुछ भी गंभीर न हो.
खराब खानपान बताया कारण
बोल्सोनारो की देखरेख करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि बोल्सोनारो काफी कमजोर हैं और उन्हें हल्का एनीमिया भी हो गया था. डॉक्टर ने इसका कारण बताते हुए कहा कि शायद बीते माह से उन्हें अच्छा और पोषण वाला खाना नहीं मिल रहा है. इस वजह से वह बीमार पड़ गए. उन्होंने बताया कि रविवार को बायोप्सी के लिए उनकी त्वचा से आठ सेंपल लिया.
पूर्व राष्ट्रपति पर आरोप लगे
सुनवाई के दौरान बोल्सोनारो पर कुल 5 आरोप लगे हैं. इसमें हत्या की साजिश के साथ लुईज इनासियो लूला से हार के बाद तख्तापलट की कोशिश के आरोप लगे हैं.
ये भी पढे़ं: Modi@75: इन फिल्मों और वेब सीरीज में दिखा पीएम मोदी की जिंदगी का सफरनामा, जानें OTT पर कहां देखें?