/newsnation/media/media_files/2025/09/17/pm-modi-dhar-speech-2025-09-17-12-43-03.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (17 सितंबर, 2025) को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे तो वहीं बीजेपी देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर दुनियाभर के नेता उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशभर में क्या-क्या कार्यक्रम हो रहे हैं और कहां-कहां से पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं. पल-पल की जानकारी के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...
- Sep 17, 2025 13:09 IST
नारी शक्ति की राष्ट्र की शक्ति का मुख्य आधार- पीएम मोदी
PM Modi Birthday Live: पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मित्र पार्क से सबसे बड़ा लाभ हमारे युवकों और युवतियों को बहुत लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी माताएं बहनें हमारी नारी शक्ति की राष्ट्र की शक्ति का मुख्य आधार हैं. हम सब देखते हैं कि घर में अगर मां ठीक रहती है तो पूरा परिवार ठीक रहता है, अगर मां बीमार हो जाए तो परिवार की सभी व्यवस्थाएं चरमरा जाती है. इसलिए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार ये अभियान माताओं बहनों को समर्पित है. उन्हीं के उज्जवल भविष्य के लिए है.
- Sep 17, 2025 13:03 IST
स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था विकसित भारत का सपना- पीएम मोदी
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हम जिएं तो देश के लिए, हमारा हर पल समर्पित हो देश के लिए. देश के लिए मर मिटने की सौगंध लेकर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सबकुछ देश के नाम समर्पित कर दिया था. उन सभी का सपना था विकसित भारत. वो चाहते थे गुलामी की जंजीरों को तोड़कर भारत तेज गति से आगे बढ़े. आज इसी प्रेरणा से भारत के हम 140 करोड़ लोगों ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और विकसित भारत की इस यात्रा के चार सबसे प्रमुख स्तंभ हैं. भारत की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसान. इन चारों स्तंभों को नई मजबूती देने का काम हुआ है.
- Sep 17, 2025 12:59 IST
मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ भी नहीं: PM Modi
PM Modi Birthday Live: पीएम मोदी ने कहा कि देश की इतनी बड़ी उपलब्धि को सेना के इतने बड़े शौर्य को कई दशक बीत गए हैं. कोई याद करने वाले नहीं था लेकिन आपने मुझे मौका दिया. हमारी सरकार ने 17 सितंबर सरदार पटेल हैदराबाद की घटना उसको अमर कर दिया है. हमने भारत की एकता के प्रति इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के रूप में मनाने की शुरुआत की है. आज हैदराबाद में बड़े शान से लिबरेशन डे का कार्यक्रम मनाया जा रहा है. हैदराबाद लेबरेशन डे हमें प्रेरणा देता है मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ भी नहीं है.
- Sep 17, 2025 12:52 IST
'परमाणु धमकियों ने नहीं डराता नया भारत, घर में घुसकर करता है वार'
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, "हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया है. ये नया भारत है किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है. ये नया भारत है उसके घर में घुसकर मारता है. पीएम मोदी ने कहा कि आज 17 सितंबर को एक और ऐतिहासिक अवसर है. आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छाशक्ति का उदाहरण देखा था. भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनेकों अत्याचारों से मुक्त कराकर उनके अधिकारों की रक्षा करके भारत के गौरव को पुनः स्थापित किया था.
#WATCH | Dhar, Madhya Pradesh | Addressing a public rally, PM Modi says, "Today, September 17, is another historic day. On this day, the nation saw the iron-strong will of Sardar Patel. The Indian army liberated Hyderabad and protected its rights. Decades passed, but no one… pic.twitter.com/MaLhJG2dle
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 12:41 IST
हमने ऑपरेशन सिंदूर से आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया: पीएम मोदी
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, धार की ये धरती हमेशा से पराक्रम की धरती रही है. प्रेरणा की धरती रहती है. महाराजार भोज का शौर्य हमें राष्ट्रगौरव की रक्षा के लिए डटे रहने की सीख देता है. महर्षि दधीचि का त्याह हमें मानवता की सेवा का संकल्प देता है. पीएम मोदी ने कहा कि इसी विरासत से प्रेरणा लेकर आज देश मां भारती की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों और बेटियों के सिंदूर उजाड़ा था, हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया.
#WATCH | Dhar, Madhya Pradesh | Addressing a public rally, PM Modi says, "Abhi kal hi desh aur duniya ne dekha hai fir ek Pakistani aatanki ne ro ro kar apna haal bataya hai. Ye naya Bharat hai. Ye kisi ki parmanu dhamki se darta nahi hai... Ghar mein ghus ke maarta hai..."
— ANI (@ANI) September 17, 2025
"The… pic.twitter.com/ZP1oPOi9Nx - Sep 17, 2025 12:28 IST
पीएम मोदी को दिए गए पारंपरिक हस्तशिल्प और सांस्कृतिक उपहारों
PM Modi Birthday Live: अपने जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश के धार पहुंचे हैं. जहां प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक हस्तशिल्प और सांस्कृतिक उपहारों से स्वागत किया गया.
#WATCH | Dhar, Madhya Pradesh | PM Modi was welcomed with traditional handicrafts and cutural gifts during his visit to Dhar pic.twitter.com/AD2abKxwHr
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 12:26 IST
पीएम मोदी ने 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' के तहत आयोजित शिविर का किया निरीक्षण
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार में हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने कई विकास परियोनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
#WATCH | Dhar, Madhya Pradesh | PM Modi inspects the camp organised under ‘Swasth Nari Sashakt Parivar’ to be launched by PM Modi today
— ANI (@ANI) September 17, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/8r1bKoNIfv - Sep 17, 2025 12:07 IST
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में किया रोड शो
PM Modi Birthday Live: अपने जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के धार के दौरे पर हैं. धार पहुंचने पर पीएम मोदी ने रोड शो किया. कुछ देर बार पीएम मोदी धार में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' और 'आठवें राष्ट्रीय पोषण माह' अभियान का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत देश भर की पात्र महिलाओं के बैंक खातों में सीधे धनराशि भी हस्तांतरित करेंगे. इससे देश की लगभग 10 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी.
#WATCH | Dhar, Madhya Pradesh | PM Modi to launch the ‘Swasth Nari Sashakt Parivar’ and ‘8th Rashtriya Poshan Maah’ campaigns in Dhar.
— ANI (@ANI) September 17, 2025
Prime Minister will also transfer funds under the Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana directly into the bank accounts of eligible women across… pic.twitter.com/8EbQQ5AWAU - Sep 17, 2025 11:57 IST
संजीव गोयनका ने भी दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल टीम के मालिक संजीव गोयनका ने भी शुभकामनाएं दी. संजीव गोयनका ने कहा कि, "प्रधानमंत्री जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपने देश और देशवासियों को एक नया सम्मान, एक नई प्रतिष्ठा, एक नई दिशा और एक नया गौरव दिया है. आपकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. आपकी नीतियां अभूतपूर्व रही हैं. आपका विजन ऐसा है जैसा हमने इस देश में पहले कभी नहीं देखा. मैं बस यही कह सकता हूं, मोदी जी अमर रहें."
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, RP-Sanjiv Goenka Group chairman and owner of Lucknow Super Giants IPL team, Sanjiv Goenka says, "Prime Minister, heartiest birthday wishes to you. You have given the country and its citizens a new respect, a new prestige, a new direction, and… pic.twitter.com/qUw9McNXuo
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 11:52 IST
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने भी दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने भी शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "मुझे उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बहुत खुशी हो रही है. हम चाहते हैं कि वे स्वस्थ रहें और इस देश का नेतृत्व कर सकें जैसा कि वे कर रहे हैं."
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Mauritius PM Navinchandra Ramgoolam says, "It gives me great pleasure to wish him a very happy birthday. We want to see him in good health to be able to lead this country as he is doing..." pic.twitter.com/SjTYcmMse6
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 11:50 IST
इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live:प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर, इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी. नेतन्याहू ने कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी, मेरे अच्छे दोस्त नरेंद्र, मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. आपने अपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ किया है, और हमने मिलकर भारत और इज़राइल की दोस्ती में बहुत कुछ हासिल किया है. मैं जल्द ही आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं ताकि हम अपनी साझेदारी और अपनी दोस्ती को और भी ऊंचाइयों पर ले जा सकें. जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दोस्त."
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Israel's Prime Minister Benjamin Netanyahu says, "Prime Minister Modi, my good friend Narendra, I want to wish you a happy birthday. You've accomplished so much for India in your life, and we have together accomplished a great deal in the… pic.twitter.com/QOyLoBfY3U
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 11:47 IST
मुकेश अंबानी ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जानें क्या कुछ कहा
PM Modi Birthday Live: पीएम मोदी के जन्मदिन पर मुकेश अंबानी ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकर मुकेश अंबानी ने कहा कि, "मेरी हार्दिक इच्छा है कि जब स्वतंत्र भारत 100 वर्ष का हो जाए, तब भी मोदी जी भारत की सेवा करते रहें." उन्होंने कहा कि, "आज 1.45 अरब भारतीयों के लिए एक उत्सव का दिन है. यह हमारे परम आदरणीय और प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी जी का 75वां जन्मदिन है. भारत के समस्त व्यापारिक समुदाय, रिलायंस परिवार और अंबानी परिवार की ओर से, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं."
#WATCH | "It is my deepest wish that Modi ji should continue to serve India when independent India turns 100...", says Chairman & Managing Director of Reliance Industries Limited, Mukesh Ambani, on PM Modi's 75th birthday
— ANI (@ANI) September 17, 2025
He says, "Today is a festive day for 1.45 billion… pic.twitter.com/u2NJSTMV3R - Sep 17, 2025 11:43 IST
पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने भी दी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई
PM Modi Birthday Live: पीएम मोदी के भाई प्रहलात मोदी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि, "आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां वर्ष पूरा कर 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. उनके जन्मदिन पर पूरे भारत में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. हमारा मोदी समुदाय भी पीछे नहीं रहना चाहता. आज अहमदाबाद में मोदी समुदाय के युवाओं ने सोला सिविल अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मेरे बड़े भाई को लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करें और वह राष्ट्र के प्रति अपने समर्पण को आगे बढ़ाते रहें और देश का विकास करते रहें."
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | On the occasion of PM Modi's 75th birthday, his brother Prahlad Modi says, "Today, India's Prime Minister Narendra Modi is completing his 75th year and entering his 76th year. On his birthday, programs have been organised across India. Our Modi… pic.twitter.com/PXfRfSSneH
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 11:39 IST
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी शुभकामनाएं दी. भूटान के पीएम ने एक वीडियो संदेश में कहा कि, "हमारे राष्ट्रीय सैनिक और भूटान के सभी लोग आपके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. इस खुशी के अवसर पर, हम आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और दीर्घायु की कामना करते हैं."
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Bhutan PM Tshering Tobgay says, "Our national servicemen and women, and all the people of Bhutan offer warmest wishes on your 75th birth anniversary. On this happy occasion, we pray for your good health, happiness and long life." pic.twitter.com/qkHqU3fKtg
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 11:35 IST
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मुंबई के गुरुद्वारा दशमेश दरबार में लगाई अरदास
PM Modi Birthday Live: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए मुंबई के मरोल स्थित गुरुद्वारा दशमेश दरबार में अरदास और लंगर का आयोजन किया.
#WATCH | Union Minister Hardeep Singh Puri organised Ardas and Langar at Gurudwara Dashmesh Darbar, Marol, in Mumbai, for the long life and good health of Prime Minister Modi on his 75th Birthday.
— ANI (@ANI) September 17, 2025
(Source: Hardeep Singh Puri's Office) pic.twitter.com/W8phnMaqRI - Sep 17, 2025 11:33 IST
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी की दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी. डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि,"प्रदेश की जनता की ओर से मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. आज से सेवा पखवाड़ा शुरू हो रहा है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता कार्यक्रम समेत कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे."
#WATCH | Lucknow: On PM Modi's 75th birthday, UP Deputy CM Brajesh Pathak says, "On behalf of the people of the state, I extend congratulations and best wishes to Prime Minister Modi. Starting today, the Seva Pakhwada is beginning, which will run until October 2. In this, health… pic.twitter.com/ssPDCs2A8m
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 11:16 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अहमदाबाद में किया रक्तदान
PM Modi Birthday Live: पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है. इस अवसर पर फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय अहमदाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने रक्तदान किया और पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस दौरान फिल्म अभिनेता ने कहा कि, "हम जो संदेश देना चाहते हैं वह यह है कि आज हम, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के साथ मिलकर 11 साल पहले 2014 में रक्तदान में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन है. वे भारत की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं. आज, हमने तीन लाख यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा है. हमने 75 देशों के 7,500 केंद्रों पर 75,000 पहली बार रक्तदान करने वालों को पंजीकृत किया है. हम सभी युवाओं से नशा मुक्त भारत सुनिश्चित करने और जीवन के उपहार के रूप में रक्तदान करने की अपील करते हैं."
https://x.com/ANI/status/1968173235440324628
- Sep 17, 2025 11:09 IST
इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live:प्रधानमंत्री मोदी आज 75 साल के हो गए. इस अवसर पर दुनियाभर से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही है. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. इस अनिश्चित समय में, हम सभी को अच्छे दोस्तों की ज़रूरत है, और मोदी जी हमेशा मेरे और ब्रिटेन के अच्छे दोस्त रहे हैं. मुझे ब्रिटेन-भारत संबंधों को लगातार मज़बूत होते देखकर खुशी हो रही है. मुझे पता है कि हम दोनों ने हाल ही में इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज़ का आनंद लिया, जो इस बात की याद दिलाती है कि हमारे दोनों देश कितनी समानताएं रखते हैं."
पूर्व पीएम सुनक ने कहा कि, एक ब्रिटिश-भारतीय परिवार से होने के नाते, यह रिश्ता हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा. मुझे 2023 में जी20 के लिए प्रधानमंत्री के रूप में अक्षता के साथ भारत की यात्रा हमेशा याद रहेगी. यह विश्व मंच पर भारत की प्रतिष्ठा के अनुरूप एक शानदार आयोजन था. मोदीजी, मैं आपको आपके जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं और जल्द ही आपसे मिलने की आशा करता हूं.
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Former Prime Minister of the United Kingdom, Rishi Sunak says, "It is a great pleasure to wish Prime Minister Modi a happy 75th birthday. In these uncertain times, we all need good friends, and Modi Ji has always been a good friend to me and… pic.twitter.com/5HhePwv2kd
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 11:01 IST
फिल्म अभिनेता आमिर खान ने भी दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए. दुनियाभर से पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस अवसर पर फिल्म अभिनेता आमिर खान ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. आमिर खान ने कहा कि, "आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं सर. भारत के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. इस खुशी के मौके पर हम आपकी लंबी उम्र की कामना करते हैं और यह भी कि आप देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाते रहें."
#WATCH | Wishing PM Modi on his 75th birthday today, Actor Aamir Khan says, "Wishing you a very happy birthday, sir. Your contributions towards the development of India will always be remembered. On this joyous occasion, we pray for your long life and also that you continue to… pic.twitter.com/NlX2hbfc4w
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 10:57 IST
सुपरस्टार शाहरुख खान ने दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live:पीएम मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. शाहरुख खान ने एक वीडियो संदेश में कहा, "आज पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक का आपका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है. इस सफर में आपका अनुशासन, कड़ी मेहनत और देश के प्रति समर्पण साफ दिखाई देता है. 75 साल की उम्र में आपकी ऊर्जा हम जैसे युवाओं को भी मात देती है. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें."
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Superstar Shah Rukh Khan says, "Today, on the occasion of PM Modi's 75th birthday, I extend my best wishes to him. Your journey from a small city to the global stage has been very inspiring. Your discipline, hard work and dedication towards… pic.twitter.com/p8wRc2pDzz
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 10:50 IST
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस दौरान बांसुरी स्वराज ने कहा कि, "वे 140 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उनके जन्मदिन पर उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने हमेशा सेवा को अपना सर्वोपरि कर्तव्य माना है. उन्होंने अपना जीवन 140 करोड़ भारतीयों की सेवा में समर्पित कर दिया था. हम उनके जन्मदिन को 'सेवा पखवाड़ा' के रूप में मना रहे हैं. दिल्ली सरकार ने रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया है. बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने आज रक्तदान किया है. प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की सबसे अच्छी श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सभी किसी न किसी रूप में दूसरों की मदद या सेवा करें."
#WATCH | Delhi | On PM Modi's 75th birthday, BJP MP Bansuri Swaraj says, "He is the source of inspiration for 140 crore Indians. My greetings to him on his birthday. He has always kept service as his prime duty. He had dedicated his life to the service of 140 crore Indians. We… pic.twitter.com/aheqYil9GK
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 10:41 IST
पीएम मोदी को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. सीएम यादव ने कहा कि, "कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश पहुंचेंगे. पीएम मित्र पार्क के माध्यम से धार झाबुआ के आदिवासी अंचल को एक बड़ी सौगात दी जा रही है. आज हमारे बीच उनका जन्मदिन मनाना दूसरों को भी प्रेरणा देगा कि जन्मदिन को कैसे सार्थक बनाया जाए और जीवन को कैसे सफल बनाया जाए. मैं भगवान महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि वे अपने मिशन में सफल हों और देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश भी डबल इंजन सरकार के साथ दोगुनी गति से प्रगति करे. प्रधानमंत्री स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और शत वर्ष की आयु प्राप्त करें."
#WATCH | Bhopal: On PM Modi's 75th birthday, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "In a short while, Prime Minister Narendra Modi will grace the land of Madhya Pradesh. Through the PM Mitra Park, a great gift is being given to the tribal region of Dhar Jhabua. Celebrating his… pic.twitter.com/KgTe5l6DOc
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 10:32 IST
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live:न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "नमस्कार, मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी. आपके 75वें जन्मदिन पर मेरी और न्यूज़ीलैंड के आपके सभी मित्रों की ओर से आपको बधाई. यह एक तरह से एक मील का पत्थर आपके नेतृत्व की बुद्धिमत्ता पर चिंतन करने का एक अवसर है, क्योंकि आप 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मार्गदर्शन करना चाहते हैं. मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि न्यूज़ीलैंड इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत के साथ और अधिक साझेदारी करेगा, क्योंकि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे दोनों महान राष्ट्र वह सुरक्षा और समृद्धि प्राप्त करें जिसकी हमें चाहत है. मुझे उम्मीद है कि मार्च में आपने मुझे जो गर्मजोशी से आतिथ्य प्रदान किया था, उसका बदला मैं न्यूज़ीलैंड में आपकी मेज़बानी करके चुका पाऊंगा."
#WATCH | Christopher Luxon, Prime Minister of New Zealand, says, "Namaskar, my good friend Prime Minister Modi. Congratulations on your 75th birthday from me and all of your friends across New Zealand. A milestone like this is a moment to reflect on the wisdom of your leadership… pic.twitter.com/HJYa5XLAc7
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 10:28 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने दी पीएम मोदी को शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं. उनकी दीर्घायु की कामना करता हूं और वे राष्ट्र की सेवा करते रहें. मेरा उनसे जुड़ाव बहुत पुराना है. 1992-93 में, जब कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था और कांग्रेस की सरकार थी. कोई भी श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के बारे में नहीं सोच सकता था. पार्टी ने पूरे देश को एकजुट करने और आतंकवाद को चुनौती देने का फैसला किया. कन्याकुमारी से श्रीनगर तक एक यात्रा निकाली जानी थी. सवाल यह था कि इतनी चुनौतीपूर्ण यात्रा कौन करेगा. उस समय एकमात्र नाम सही लगा और वह था नरेंद्र दामोदरदास मोदी का."
#WATCH | Delhi: Recalling the Tiranga Yatra from Kanniyakumari to Srinagar in the 90s, on PM Modi's 75th birthday, Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, "... My greetings to PM Modi on his birthday... May he have long health and keep serving the nation... My association with… pic.twitter.com/Df3GnPuX82
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 10:23 IST
देहरादून में चलाया गया स्वच्छता अभियान, सीएम धामी ने दिलाई लोगों को शपथ
PM Modi Birthday Live: देशभर में पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता ही सेवा-2025 'स्वच्छोत्सव अभियान' कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई.
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami takes Swachhata Pledge as he participates in the Swachhata Hi Seva-2025 'Swachhotsav Abhiyan' program in Dehradun. pic.twitter.com/ifuPQ9kMNK
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 10:18 IST
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने किया रक्तदान, पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: पीएम मोदी का जन्मदिन देशभर में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देशभर में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और एक पेड़ मां के नाम जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि, "आज दिल्ली सरकार ने एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. हमारे पार्टी सदस्य और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यहां रक्तदान कर रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं."
#WATCH | Delhi: After donating blood under the Seva Pakhwada campaign, Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says, "Today, the Delhi government has organised a huge blood donation camp. Our party members and workers are donating blood here on the occasion of Prime Minister… pic.twitter.com/Vth0vs5pPv
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 10:13 IST
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: पीएम मोदी के जन्मदिन पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी. उपराष्ट्रपति ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आपके दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रहा है और एक विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ रहा है. आपको मातृभूमि की सेवा में समर्पित दीर्घायु, स्वस्थ और संपूर्ण जीवन की कामना करता हूं."
Vice President CP Radhakrishnan tweets, "Heartiest birthday greetings to Prime Minister Narendra Modi. Under your visionary leadership, India is making a mark on the global stage and moving steadily towards the goal of a developed nation. Wishing you a long, healthy, and… pic.twitter.com/gglEI5sa73
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 10:05 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया रक्तदान
PM Modi Birthday Live: पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है. जिसके तहत देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन हो रहा है. इस बीच दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिरसा ने भी रक्तदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "आज दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री दिन-रात देश की सेवा करते हैं, और ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम उस महान सेवा में अपना योगदान दें. मुझे बहुत खुशी है कि हमारे मुख्यमंत्री, हमारी कैबिनेट, हमारे विधायक, पार्टी कार्यकर्ता और दिल्ली के लोगों ने आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बड़े पैमाने पर रक्तदान करके एक महादान किया है."
#WATCH | Delhi: After donating blood under the Seva Pakhwada campaign, Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says "A huge blood donation camp has been organised in Delhi today under the leadership of CM Rekha Gupta. The Prime Minister serves the nation day and night, and in such a… pic.twitter.com/ZSa8zIJDbp
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 09:39 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर जयपुर में चलाया गया स्वच्छता अभियान, सीएम भजनलाल शर्मा ने लिया भाग
PM Modi Birthday Live: देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जयपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी भाग लिया.
#WATCH Jaipur: Rajasthan CM Bhajanlal Sharma participated in a cleanliness drive under 'Seva Pakhwada' on the occasion of Prime Minister Narendra Modi's 75th birthday. pic.twitter.com/tJ0OqV1Dmo
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 09:13 IST
अजमेर दरगाह के दीवान सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दुनियाभर से उन्हें शुभकामनाएं और बधाई संदेश मिल रहे हैं. इस अवसर पर अजमेर दरगाह के दीवान सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि, "मैं पीएम मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. जिस तरह पूरा देश उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाता है, उसका एकमात्र उद्देश्य सेवा-भाव है. उनके मजबूत नेतृत्व में नया भारत सामने आया है जो किसी के दबाव में नहीं झुकता."
#WATCH | Ajmer, Rajasthan | On the occasion of PM Narendra Modi's 75th birthday, Syed Nasiruddin Chishti says, "I wish him a very happy birthday... The way the entire country celebrates his birthday in the form of Sewa Pakhwada, the only intent is service... New India has come… pic.twitter.com/BVFwQZIbL9
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 09:03 IST
फिल्म अभिनेता मुकेश ऋषि ने दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए. इस अवसर पर फिल्म अभिनेता मुकेश ऋषि ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. अभिनेता ने कहा कि, "मैं प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि उनका स्वास्थ्य और फिटनेस बहुत अच्छा रहे क्योंकि वह देश को पहले स्थान पर देखना चाहते हैं. मैं उन्हें काम में जो ऊर्जा लगाते हुए देखता हूं और जिस तरह से वह देश के लिए कभी भी कहीं भी जाने के लिए तैयार रहते हैं, वह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है."
#WATCH | Mumbai | On the occasion of PM Narendra Modi's 75th Birthday, actor Mukesh Rishi says, "I wish PM Modi best wishes on the occasion of his birthday and I wish that his health and fitness remains very well because he wants to see the country on the first position. The… pic.twitter.com/shOkDhZohE
— ANI (@ANI) September 16, 2025 - Sep 17, 2025 08:57 IST
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि, "विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई. यह संयोग है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है और हम विश्वकर्मा जयंती भी मनाते हैं. भगवान विश्वकर्मा सृजन के देवता हैं, निर्माण के देवता हैं और पीएम मोदी देश में पुनर्निर्माण के भी प्रतीक हैं. देश में बना बुनियादी ढांचा, गरीबों के जीवन में आया बदलाव, ये सब पीएम मोदी की उपलब्धियां हैं."
#WATCH | Raipur: On PM Modi's 75th birthday, Chhattisgarh Assembly Speaker Raman Singh says, "Many best wishes and congratulations to the world's most popular leader, Prime Minister Narendra Modi, on his birthday. It's a coincidence that September 17th is the Prime Minister's… pic.twitter.com/lyOZUGryPM
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 08:50 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर 5 लाख से ज्यादा लोग करेंगे रक्तदान
PM Modi Birthday Live:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हर कोई कोई न कोई सेवा कार्य कर रहा है. यह शायद पहली बार है कि किसी नेता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश के कोने-कोने में इतने बड़े सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आज 5 लाख लोग रक्तदान करेंगे."
#WATCH | Ahmedabad | On the occasion of PM Narendra Modi's birthday, Gujarat Home Minister Harsh Sanghavi says, "On the occassion of PM Modi's birthday, everyone is performing one or the other act of service. This may be the first time that for the birthday celebration of a… pic.twitter.com/kk1uTBtT6U
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 08:45 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर रोहतक में चलाया गया स्वच्छता अभियान, सीएम सैनी ने लिया भाग
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बीजेपी स्वच्छता अभियान और सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है. हरियाणा के रोहतक में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी ने भी भाग लिया. इस दौरान उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के तहत एक पौधा भी लगाया.
#WATCH | Rohtak: Haryana CM Nayab Singh Saini participated in the cleanliness drive and Seva Pakhwada on the occasion of Prime Minister Narendra Modi's 75th birthday. CM Saini also planted a tree under the 'Ek Ped Maa Ke Naam' program.
— ANI (@ANI) September 17, 2025
(Source: DPR) pic.twitter.com/RzeWvkevsu - Sep 17, 2025 08:32 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम रेखा गुप्ता ने किया रक्तदान
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बीजेपी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है. इसके साथ ही बीजेपी देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन भी कर रही है. इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी रक्तदान किया.
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta donates blood under the Seva Pakhwada campaign, a 15-day program beginning today on the occassion of PM Modi's birthday pic.twitter.com/fiVUDVJPXL
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 08:30 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर 75 नई योजनाओं की सौगात देगी दिल्ली सरकार
PM Modi Birthday Live:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर दिल्ली सरकार भी कई योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन और सेवा पखवाड़े की शुरुआत रक्तदान शिविर के साथ हुई. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का संकल्प है कि हमारे रक्त की एक-एक बूंद राष्ट्र के लिए हो. रेखा गुप्ता ने कहा कि 15 दिवसीय सेवा पखवाड़े के दौरान, हम प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली की जनता को 75 नई योजनाओं की सौगात देंगे.
#WATCH | On the occasion of PM Narendra Modi's birthday, Delhi CM Rekha Gupta says, "PM Modi's birthday and the Seva Pakhwada began with a blood donation camp. It is Delhi government's resolution that every drop of our blood is for the nation. During the 15-day Seva Pakhwada, we… pic.twitter.com/Mm0iPHtH4U
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 08:22 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए. पीएम मोदी के अवसर पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है, इसलिए हम यहां हनुमान मंदिर आए हैं, हमने प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है. भगवान उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और उन्हें और शक्ति प्रदान करें."
#WATCH | Delhi: On PM Modi's 75th birthday, Delhi Minister Kapil Mishra says, "Today is Prime Minister Modi's birthday, so we have come here to the Hanuman temple, we have prayed for Prime Minister Modi's long life and good health... May God continue to keep his blessings upon… pic.twitter.com/H2jhcc1wK3
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 08:06 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर क्या बोले निरंजन हीरानंदानी
PM Modi Birthday Live: पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद (NAREDCO) सम्मेलन के अध्यक्ष निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि, "हमें इस बात पर बेहद गर्व है कि आज हमारे पास भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जी हैं. बुनियादी ढांचे, समावेशिता और विकास के संदर्भ में उन्होंने जो प्रतिमान स्थापित किया है, जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर हुआ है, वह अद्वितीय है. हम केवल यही कामना कर सकते हैं कि उनका स्वास्थ्य इसी तरह मजबूत बना रहे. भारत को आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की ओर ले जाने के लिए हमारी उन्हें शुभकामनाएं." उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि रियल एस्टेट उद्योग में बहुत काम हुआ है.
#WATCH | Mumbai: On PM Modi's 75th birthday, National Real Estate Development Council (NAREDCO) Conference Chairman Niranjan Hiranandani says, "We are extremely proud of the fact that we have Narendra Modi ji as our Prime Minister for Bharat today. The paradigm that has taken… pic.twitter.com/HVRkfmJmT6
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 08:03 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर वाराणसी में की गई गंगा आरती
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर बीजेपी देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है. इसके साथ ही देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर वाराणसी में गंगा आरती की गई.
#WATCH | Uttar Pradesh: Ganga Aarti performed in Varanasi on the 75th birthday of Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/6YDtAY4IPV
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 07:55 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली के मंत्री ने बंगला साहिब गुरुद्वारे में की अरदास
PM Modi Birthday Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली स्थित बंगला साहिब गुरुद्वारे में अखंड पाठ साहिब भोग और अरदास की.
#WATCH | Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa performs akhand path sahib bhog & ardaas at Bangla Sahib Gurdwara on the occasion of PM Narendra Modi’s 75th birthday pic.twitter.com/rW5sA8FgLN
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 07:43 IST
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. अपने असाधारण नेतृत्व से परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आपने देश में महान लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है. आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएं."
President Droupadi Murmu tweets, "Heartfelt birthday greetings and best wishes to Prime Minister Narendra Modi. By exemplifying the pinnacle of hard work through your extraordinary leadership, you have instilled a culture of achieving great goals in the country. Today, the global… pic.twitter.com/wUHpZyvHZQ
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 07:31 IST
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, "प्रधानमंत्री ने अपना जीवन बिना किसी दाग के राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया. मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं और प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें." केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा कि, उन्होंने हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे. उन्होंने समाज और राष्ट्र की सेवा में 50 वर्ष समर्पित किए हैं.
#WATCH | Delhi | On the occasion of PM Narendra Modi's 75th birthday, Union Minister Piyush Goyal says, "The Prime Minister spent his life dedicated to the nation's service without a spot. I bestow my best wishes and pray that God give him a long and healthy life... He has always… pic.twitter.com/PEPLdyJZTB
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 07:28 IST
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, "मैं पूरे देश, विशेषकर ओडिशा के लोगों की ओर से भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी दीर्घायु हों. उनके नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं."
#WATCH | Angul | On the occasion of PM Narendra Modi's 75th birthday, Union Minister Dharmendra Pradhan says, "I pray to Lord Jagannath on behalf of the entire country, especially people of Odisha that the PM Modi had a long life. India's dignity and respect have increased on the… pic.twitter.com/ijrjBGpnGA
— ANI (@ANI) September 17, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us