/newsnation/media/media_files/2025/09/17/modi-birthday-2025-09-17-08-23-13.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (17 सितंबर, 2025) को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे तो वहीं बीजेपी देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर दुनियाभर के नेता उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशभर में क्या-क्या कार्यक्रम हो रहे हैं और कहां-कहां से पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं. पल-पल की जानकारी के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...
- Sep 17, 2025 09:13 IST
अजमेर दरगाह के दीवान सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दुनियाभर से उन्हें शुभकामनाएं और बधाई संदेश मिल रहे हैं. इस अवसर पर अजमेर दरगाह के दीवान सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि, "मैं पीएम मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. जिस तरह पूरा देश उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाता है, उसका एकमात्र उद्देश्य सेवा-भाव है. उनके मजबूत नेतृत्व में नया भारत सामने आया है जो किसी के दबाव में नहीं झुकता."
#WATCH | Ajmer, Rajasthan | On the occasion of PM Narendra Modi's 75th birthday, Syed Nasiruddin Chishti says, "I wish him a very happy birthday... The way the entire country celebrates his birthday in the form of Sewa Pakhwada, the only intent is service... New India has come… pic.twitter.com/BVFwQZIbL9
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 09:03 IST
फिल्म अभिनेता मुकेश ऋषि ने दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए. इस अवसर पर फिल्म अभिनेता मुकेश ऋषि ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. अभिनेता ने कहा कि, "मैं प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि उनका स्वास्थ्य और फिटनेस बहुत अच्छा रहे क्योंकि वह देश को पहले स्थान पर देखना चाहते हैं. मैं उन्हें काम में जो ऊर्जा लगाते हुए देखता हूं और जिस तरह से वह देश के लिए कभी भी कहीं भी जाने के लिए तैयार रहते हैं, वह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है."
#WATCH | Mumbai | On the occasion of PM Narendra Modi's 75th Birthday, actor Mukesh Rishi says, "I wish PM Modi best wishes on the occasion of his birthday and I wish that his health and fitness remains very well because he wants to see the country on the first position. The… pic.twitter.com/shOkDhZohE
— ANI (@ANI) September 16, 2025 - Sep 17, 2025 08:57 IST
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि, "विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई. यह संयोग है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है और हम विश्वकर्मा जयंती भी मनाते हैं. भगवान विश्वकर्मा सृजन के देवता हैं, निर्माण के देवता हैं और पीएम मोदी देश में पुनर्निर्माण के भी प्रतीक हैं. देश में बना बुनियादी ढांचा, गरीबों के जीवन में आया बदलाव, ये सब पीएम मोदी की उपलब्धियां हैं."
#WATCH | Raipur: On PM Modi's 75th birthday, Chhattisgarh Assembly Speaker Raman Singh says, "Many best wishes and congratulations to the world's most popular leader, Prime Minister Narendra Modi, on his birthday. It's a coincidence that September 17th is the Prime Minister's… pic.twitter.com/lyOZUGryPM
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 08:50 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर 5 लाख से ज्यादा लोग करेंगे रक्तदान
PM Modi Birthday Live:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हर कोई कोई न कोई सेवा कार्य कर रहा है. यह शायद पहली बार है कि किसी नेता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश के कोने-कोने में इतने बड़े सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आज 5 लाख लोग रक्तदान करेंगे."
#WATCH | Ahmedabad | On the occasion of PM Narendra Modi's birthday, Gujarat Home Minister Harsh Sanghavi says, "On the occassion of PM Modi's birthday, everyone is performing one or the other act of service. This may be the first time that for the birthday celebration of a… pic.twitter.com/kk1uTBtT6U
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 08:45 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर रोहतक में चलाया गया स्वच्छता अभियान, सीएम सैनी ने लिया भाग
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बीजेपी स्वच्छता अभियान और सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है. हरियाणा के रोहतक में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी ने भी भाग लिया. इस दौरान उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के तहत एक पौधा भी लगाया.
#WATCH | Rohtak: Haryana CM Nayab Singh Saini participated in the cleanliness drive and Seva Pakhwada on the occasion of Prime Minister Narendra Modi's 75th birthday. CM Saini also planted a tree under the 'Ek Ped Maa Ke Naam' program.
— ANI (@ANI) September 17, 2025
(Source: DPR) pic.twitter.com/RzeWvkevsu - Sep 17, 2025 08:32 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम रेखा गुप्ता ने किया रक्तदान
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बीजेपी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है. इसके साथ ही बीजेपी देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन भी कर रही है. इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी रक्तदान किया.
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta donates blood under the Seva Pakhwada campaign, a 15-day program beginning today on the occassion of PM Modi's birthday pic.twitter.com/fiVUDVJPXL
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 08:30 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर 75 नई योजनाओं की सौगात देगी दिल्ली सरकार
PM Modi Birthday Live:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर दिल्ली सरकार भी कई योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन और सेवा पखवाड़े की शुरुआत रक्तदान शिविर के साथ हुई. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का संकल्प है कि हमारे रक्त की एक-एक बूंद राष्ट्र के लिए हो. रेखा गुप्ता ने कहा कि 15 दिवसीय सेवा पखवाड़े के दौरान, हम प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली की जनता को 75 नई योजनाओं की सौगात देंगे.
#WATCH | On the occasion of PM Narendra Modi's birthday, Delhi CM Rekha Gupta says, "PM Modi's birthday and the Seva Pakhwada began with a blood donation camp. It is Delhi government's resolution that every drop of our blood is for the nation. During the 15-day Seva Pakhwada, we… pic.twitter.com/Mm0iPHtH4U
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 08:22 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए. पीएम मोदी के अवसर पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है, इसलिए हम यहां हनुमान मंदिर आए हैं, हमने प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है. भगवान उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और उन्हें और शक्ति प्रदान करें."
#WATCH | Delhi: On PM Modi's 75th birthday, Delhi Minister Kapil Mishra says, "Today is Prime Minister Modi's birthday, so we have come here to the Hanuman temple, we have prayed for Prime Minister Modi's long life and good health... May God continue to keep his blessings upon… pic.twitter.com/H2jhcc1wK3
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 08:06 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर क्या बोले निरंजन हीरानंदानी
PM Modi Birthday Live: पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद (NAREDCO) सम्मेलन के अध्यक्ष निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि, "हमें इस बात पर बेहद गर्व है कि आज हमारे पास भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जी हैं. बुनियादी ढांचे, समावेशिता और विकास के संदर्भ में उन्होंने जो प्रतिमान स्थापित किया है, जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर हुआ है, वह अद्वितीय है. हम केवल यही कामना कर सकते हैं कि उनका स्वास्थ्य इसी तरह मजबूत बना रहे. भारत को आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की ओर ले जाने के लिए हमारी उन्हें शुभकामनाएं." उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि रियल एस्टेट उद्योग में बहुत काम हुआ है.
#WATCH | Mumbai: On PM Modi's 75th birthday, National Real Estate Development Council (NAREDCO) Conference Chairman Niranjan Hiranandani says, "We are extremely proud of the fact that we have Narendra Modi ji as our Prime Minister for Bharat today. The paradigm that has taken… pic.twitter.com/HVRkfmJmT6
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 08:03 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर वाराणसी में की गई गंगा आरती
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर बीजेपी देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है. इसके साथ ही देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर वाराणसी में गंगा आरती की गई.
#WATCH | Uttar Pradesh: Ganga Aarti performed in Varanasi on the 75th birthday of Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/6YDtAY4IPV
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 07:55 IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली के मंत्री ने बंगला साहिब गुरुद्वारे में की अरदास
PM Modi Birthday Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली स्थित बंगला साहिब गुरुद्वारे में अखंड पाठ साहिब भोग और अरदास की.
#WATCH | Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa performs akhand path sahib bhog & ardaas at Bangla Sahib Gurdwara on the occasion of PM Narendra Modi’s 75th birthday pic.twitter.com/rW5sA8FgLN
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 07:43 IST
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. अपने असाधारण नेतृत्व से परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आपने देश में महान लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है. आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएं."
President Droupadi Murmu tweets, "Heartfelt birthday greetings and best wishes to Prime Minister Narendra Modi. By exemplifying the pinnacle of hard work through your extraordinary leadership, you have instilled a culture of achieving great goals in the country. Today, the global… pic.twitter.com/wUHpZyvHZQ
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 07:31 IST
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, "प्रधानमंत्री ने अपना जीवन बिना किसी दाग के राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया. मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं और प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें." केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा कि, उन्होंने हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे. उन्होंने समाज और राष्ट्र की सेवा में 50 वर्ष समर्पित किए हैं.
#WATCH | Delhi | On the occasion of PM Narendra Modi's 75th birthday, Union Minister Piyush Goyal says, "The Prime Minister spent his life dedicated to the nation's service without a spot. I bestow my best wishes and pray that God give him a long and healthy life... He has always… pic.twitter.com/PEPLdyJZTB
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - Sep 17, 2025 07:28 IST
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, "मैं पूरे देश, विशेषकर ओडिशा के लोगों की ओर से भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी दीर्घायु हों. उनके नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं."
#WATCH | Angul | On the occasion of PM Narendra Modi's 75th birthday, Union Minister Dharmendra Pradhan says, "I pray to Lord Jagannath on behalf of the entire country, especially people of Odisha that the PM Modi had a long life. India's dignity and respect have increased on the… pic.twitter.com/ijrjBGpnGA
— ANI (@ANI) September 17, 2025