/newsnation/media/media_files/2026/01/31/explosion-in-iran-2026-01-31-20-18-37.jpg)
ईरान के खाड़ी तट पर स्थित अहम शहर बंदर अब्बास में शनिवार (31 जनवरी) को एक आठ मंजिला इमारत में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ईरान की सरकारी मीडिया ने घटना की पुष्टि की है, हालांकि विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. राज्य टेलीविजन के मुताबिक यह धमाका मोअल्लेम बुलेवार्ड इलाके में हुआ, जहां इमारत की दो मंजिलें पूरी तरह ढह गईं.
राहत-बचाव कार्य जारी
बता दें कि विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि इमारत की सामने की दीवार उड़ गई और अंदर का ढांचा साफ नजर आने लगा. आसपास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और नजदीकी दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव दल, अग्निशमन विभाग और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं और घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया.
BREAKING:
— Visegrád 24 (@visegrad24) January 31, 2026
A loud explosion has been reported in a building in the Azadegan district of Bandar Abbas in southern Iran, with residents saying the blast was strong enough to be heard across the city. pic.twitter.com/ZnaOXmgn4U
कारण अब तक साफ नहीं
ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी IRNA ने होर्मोजगान प्रांत के संकट प्रबंधन निदेशक मेहरदाद हसनजादेह के हवाले से बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल किसी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है.
IRGC ने नौसेना ठिकाने को निशाना बनाए जाने से किया इनकार
घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं. कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि यह हमला इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) की नौसेना से जुड़ी किसी इमारत पर किया गया है. इन दावों को IRGC ने सख्त शब्दों में खारिज कर दिया. फार्स न्यूज एजेंसी के जरिए जारी बयान में कहा गया कि प्रांत में उनकी नौसेना से जुड़ा कोई भी ठिकाना इस विस्फोट का निशाना नहीं बना. तस्नीम न्यूज एजेंसी ने भी इन खबरों को पूरी तरह झूठा बताया.
The current situation in Bandar Abbas in Iran is after a terrible explosion on Moallem Street. A building has exploded and all the people are in the street. The intensity of the explosion was so great that the entire city noticed it.
— BahareMahsa (@Bahar_did) January 31, 2026
The explosion in Bandar Abbas resembles a… pic.twitter.com/2prTvDSUO1
बंदर अब्बास ईरान का प्रमुख बंदरगाह और तेल व्यापार का अहम केंद्र है. ऐसे समय में इस तरह की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं, क्योंकि देश पहले से ही राजनीतिक और क्षेत्रीय तनाव के दौर से गुजर रहा है. फिलहाल जांच एजेंसियां घटना के कारणों की पड़ताल कर रही हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us