ट्रंप की धमकियों के बीच ईरान के इस शहर में भीषण विस्फोट, दो मंजिलें तबाह

ईरान के बंदर अब्बास शहर में एक बहुमंजिला इमारत में जोरदार विस्फोट से भारी नुकसान हुआ है. कई लोग घायल हुए हैं और कारणों की जांच जारी है. अधिकारियों ने अफवाहों को खारिज करते हुए स्थिति पर नजर बनाए रखी है.

ईरान के बंदर अब्बास शहर में एक बहुमंजिला इमारत में जोरदार विस्फोट से भारी नुकसान हुआ है. कई लोग घायल हुए हैं और कारणों की जांच जारी है. अधिकारियों ने अफवाहों को खारिज करते हुए स्थिति पर नजर बनाए रखी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Explosion-in-Iran

ईरान के खाड़ी तट पर स्थित अहम शहर बंदर अब्बास में शनिवार (31 जनवरी) को एक आठ मंजिला इमारत में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ईरान की सरकारी मीडिया ने घटना की पुष्टि की है, हालांकि विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. राज्य टेलीविजन के मुताबिक यह धमाका मोअल्लेम बुलेवार्ड इलाके में हुआ, जहां इमारत की दो मंजिलें पूरी तरह ढह गईं.

Advertisment

राहत-बचाव कार्य जारी

बता दें कि विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि इमारत की सामने की दीवार उड़ गई और अंदर का ढांचा साफ नजर आने लगा. आसपास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और नजदीकी दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव दल, अग्निशमन विभाग और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं और घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया.

कारण अब तक साफ नहीं

ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी IRNA ने होर्मोजगान प्रांत के संकट प्रबंधन निदेशक मेहरदाद हसनजादेह के हवाले से बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल किसी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है.

IRGC ने नौसेना ठिकाने को निशाना बनाए जाने से किया इनकार

घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं. कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि यह हमला इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) की नौसेना से जुड़ी किसी इमारत पर किया गया है. इन दावों को IRGC ने सख्त शब्दों में खारिज कर दिया. फार्स न्यूज एजेंसी के जरिए जारी बयान में कहा गया कि प्रांत में उनकी नौसेना से जुड़ा कोई भी ठिकाना इस विस्फोट का निशाना नहीं बना. तस्नीम न्यूज एजेंसी ने भी इन खबरों को पूरी तरह झूठा बताया.

बंदर अब्बास ईरान का प्रमुख बंदरगाह और तेल व्यापार का अहम केंद्र है. ऐसे समय में इस तरह की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं, क्योंकि देश पहले से ही राजनीतिक और क्षेत्रीय तनाव के दौर से गुजर रहा है. फिलहाल जांच एजेंसियां घटना के कारणों की पड़ताल कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- US-Iran Tension: ईरान के साथ बातचीत करने की प्लानिंग कर रहे डोनाल्ड ट्रंप, सैन्य टकराव की आशंका के बीच बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

World News Iran News
Advertisment