SpaceX: एलन मस्क की स्पेसएक्स का मिशन फिर फेल, 2025 में लगातार दूसरी बार कंपनी को लगा झटका

SpaceX: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को फिर से झटका लग गया है. उनका अब एक और मिशन फेल हो गया है. कंपनी के लिए ये साल अब तक बुरा ही बीत रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Elon Musk SpaceX Starship Rocket fails Again

SpaceX: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के लिए अब तक ये साल अच्छा नहीं जा रहा है. स्पेसएक्स के अधिकतर मिशन फेल हो रहे हैं. गुरुवार को स्पेसएक्स ने एक रॉकेट लॉन्च किया, लॉन्च के कुछ ही मिनटों बाद स्पेसएक्स का अपने स्टारशिप रॉकेट से संपर्क खो गया. कंपनी की ये लगातार दूसरी विफलता है. अब कंपनी के प्रदर्शन के बारे में भी सवाल खड़े होने लगे हैं.

Advertisment

कंपनी के लाइव स्ट्रीम में दिखा सब कुछ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने गुरुवार को लॉन्चिंग के कुछ मिनटों बाद ही अंतरिक्ष में अपने स्टारशिप रोकेट पर नियंत्रण खो दिया, जिससे रॉकेट के इंजन बंद हो गए. कंपनी द्वारा किए गए लाइव स्ट्रीम में ये सब दिखाई भी दिया. मिशन के फेल होने के कुछ ही मिनटों बाद अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा और बाहामास के करीब शाम को रॉकेट के मलबे में आग लगा हुआ दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है और वीडियो भी खूब शेयर हो रहा है. 

ये खबर भी पढ़ें- SpaceX: लांन्चिंग के कुछ देर बाद ही स्पेसएक्स के स्टारशिप में लगी आग, एलन मस्क ने मजाकिया अंदाज में कही ये बात

एहतियात के लिए उड़ानों को रोका

स्पेसएक्स के लाइव स्ट्रीम में स्टारशिप अनियंत्रित होकर हवा में बहकता हुआ दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेसएक्स के फेल मिशन और रॉकेट के मलबे के कारण संघीय विमानन प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए फोर्ट लॉडरडेल, मियामी, ऑरलैंडो और पाम बीच हवाई अड्डों पर कुछ समय के लिए उड़ानों पर रोक लगा दी.  

ये खबर भी पढ़ें- SpaceX: चांद के सबसे बड़े पहाड़ पर लैंड करेगा स्पेसएक्स का मून मिशन, गुरुवार 5.45 बजे अमेरिका से हुआ लॉन्च

 

Elon Musk SpaceX
      
Advertisment