SpaceX: चांद के सबसे बड़े पहाड़ पर लैंड करेगा स्पेसएक्स का मून मिशन, गुरुवार 5.45 बजे अमेरिका से हुआ लॉन्च

SpaceX: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने दूसरा मून मिशन लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग अमेरिका से हुई है. मून मिशन चांद के सबसे बड़े पहाड़ पर लैंड करेगा. इसके बाद ये मिशन चांद के सतह की जानकारी इकट्ठा करेगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Elon Musk SpaceX Moon mission IM-2 launched Today to study moon surface

SpaceX Moon Mission

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की कंपनी स्पेसएक्स ने दूसरा मून मिशन लॉन्च कर दिया है. स्पेसएक्स का दूसरा मून मिशन एथेना आईएम-2 गुरुवार सुबह 5.45 बजे लॉन्च किया गया. अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर से मिशन को लॉन्च किया गया है. 

Advertisment

स्पेसएक्स ने पिछले दो महीने में दूसरा लैंडर चांद पर भेज दिया है. 15 जनवरी को पहला मून लैंडर ओडिसियम IM-2 अंतरिक्ष में भेजा गया था. इसने 22 फरवरी को चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग की लेकिन थोड़ी देर बाद ही ये पलट गया. पहला लैंडर फेल होने के पांच दिन बाद ही स्पेसएक्स ने दूसरा मून मिशन लॉन्च कर दिया.  

स्पेसएक्स के इस मून मिशन के बारे में जानें सबकुछ

मून लैंडर धरती से चांद की दूरी को आठ दिन में पूरा करेगा. छह मार्च को लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग करवाई जाएगी. इंट्यूशिव मशींस नाम की कंपनी ने इसे बनाया है. इसी वजह से मून लैंड का नाम भी इस पर रखा गया है. एथेना मून लैंडर चांद के साउथ पोल के करीब मोन्स माउटन पर लैंड करेगा. ये चांद का सबसे बड़ा पहाड़ है. ये पहाड़ 100 किलोमीटर तक फैला हुआ है. ये सतह से 20 हजार फीट ऊंचा है. लैंडिंग के बाद ये लैंडर चांद पर लगभग 10 दिनों तक काम कर सकता है.

मून लैंडर में क्या-क्या है?

स्पेसएक्स के मून लैंडर पर एक छोटा रोबोट माइक्रो नोवा हॉपर है. इसे ग्रेस नाम दिया गया है. इसके अलावा, इसमें चार पहियो वाला माइक्रोवेव के आकार का एक रोवर भी है. चांद पर ये भी जानकारी जुटाने का काम करेगा. 

मून मिशन का क्या है उद्देश्य

स्पेसएक्स के इस मून मिशन का मकसद चांद की सतह से जुड़ी जानकारियों को इकट्ठा करना है. लैंडर पर मौजूद रोवर में एक ड्रिल मशीन लगाई गई है. ये 10 दिनों तक ड्रिल करेगी. एक बार की ड्रिलिंग पर लगभग 10 सेंटीमीटर की खुदाई हो जाएगी. यानी कुल एक मीटर अंदर तक मशीन जाएगी. इसके बाद अंदर से ये सैंपल इकट्ठा करेगी.  

 

 

 

 

 

SpaceX Moon Mission
      
Advertisment