/newsnation/media/media_files/2025/02/27/YckIXOpMiIRYDWnwr7kL.jpg)
SpaceX Moon Mission
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की कंपनी स्पेसएक्स ने दूसरा मून मिशन लॉन्च कर दिया है. स्पेसएक्स का दूसरा मून मिशन एथेना आईएम-2 गुरुवार सुबह 5.45 बजे लॉन्च किया गया. अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर से मिशन को लॉन्च किया गया है.
स्पेसएक्स ने पिछले दो महीने में दूसरा लैंडर चांद पर भेज दिया है. 15 जनवरी को पहला मून लैंडर ओडिसियम IM-2 अंतरिक्ष में भेजा गया था. इसने 22 फरवरी को चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग की लेकिन थोड़ी देर बाद ही ये पलट गया. पहला लैंडर फेल होने के पांच दिन बाद ही स्पेसएक्स ने दूसरा मून मिशन लॉन्च कर दिया.
Falcon 9 launches the @Int_Machines IM-2 mission to the Moon pic.twitter.com/t3x7vo3NQv
— SpaceX (@SpaceX) February 27, 2025
स्पेसएक्स के इस मून मिशन के बारे में जानें सबकुछ
मून लैंडर धरती से चांद की दूरी को आठ दिन में पूरा करेगा. छह मार्च को लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग करवाई जाएगी. इंट्यूशिव मशींस नाम की कंपनी ने इसे बनाया है. इसी वजह से मून लैंड का नाम भी इस पर रखा गया है. एथेना मून लैंडर चांद के साउथ पोल के करीब मोन्स माउटन पर लैंड करेगा. ये चांद का सबसे बड़ा पहाड़ है. ये पहाड़ 100 किलोमीटर तक फैला हुआ है. ये सतह से 20 हजार फीट ऊंचा है. लैंडिंग के बाद ये लैंडर चांद पर लगभग 10 दिनों तक काम कर सकता है.
Deployment of @Int_Machines IM-2 confirmed pic.twitter.com/67DVvpoZSS
— SpaceX (@SpaceX) February 27, 2025
मून लैंडर में क्या-क्या है?
स्पेसएक्स के मून लैंडर पर एक छोटा रोबोट माइक्रो नोवा हॉपर है. इसे ग्रेस नाम दिया गया है. इसके अलावा, इसमें चार पहियो वाला माइक्रोवेव के आकार का एक रोवर भी है. चांद पर ये भी जानकारी जुटाने का काम करेगा.
Less than two hours until Falcon 9's launch of the @Int_Machines IM-2 mission from Florida. Fueling of the IM-2 lander is underway pic.twitter.com/y8Lb0rju3K
— SpaceX (@SpaceX) February 26, 2025
मून मिशन का क्या है उद्देश्य
स्पेसएक्स के इस मून मिशन का मकसद चांद की सतह से जुड़ी जानकारियों को इकट्ठा करना है. लैंडर पर मौजूद रोवर में एक ड्रिल मशीन लगाई गई है. ये 10 दिनों तक ड्रिल करेगी. एक बार की ड्रिलिंग पर लगभग 10 सेंटीमीटर की खुदाई हो जाएगी. यानी कुल एक मीटर अंदर तक मशीन जाएगी. इसके बाद अंदर से ये सैंपल इकट्ठा करेगी.