Musk ने Putin को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, यूक्रेन वॉर के लिए अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार, शेयर किया वीडियो

एक्स पर अमेरिकन इकोनॉमिस्ट जेफरी डी सैचस के विचार को शेयर किया. यूक्रेन वॉर को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का किया बचाव किया.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
putin and elon

Vladimir putin and elon musk

एक्स के मालिक एलोन मस्क ने अमेरिकन इकोनॉमिस्ट जेफरी डी सैचस की ओर से यूक्रेन युद्ध पर उनके विचार को सामने रखा है. उन्होंने सीधे तौर पर यूक्रेन वॉर को पुतिन को बेगुनाह बताते हुए नाटो की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है. इस फुटेज को एक्स पर शेयर किया गया है. उनका कहना है कि यह युद्ध नाटो की महत्वकांक्षाओं के कारण हुआ है. यह वीडियो खुद एलोन मस्क ने शेयर किया है. अ​र्थशास्त्री जेफरी डी सैचस ने यूक्रेन वॉर पर बोलते हुए यूएस की पॉलिसी की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह रूस का अग्रेशन नहीं है, ​बल्कि ये यूएस पॉलीसी का एक्सपैंशन है. नाटो के कारण यह युद्ध हुआ है. 

Advertisment

सैचस ने आम धारणा को चुनौती दी कि यूक्रेन में रूस की कार्रवाई अकारण थी. सैचस ने वीडियो में कहा, "यह यूक्रेन पर व्लादिमीर पुतिन का हमला नहीं है, जैसा कि हमें आज बताया गया है." उन्होंने यह बात युद्ध की एक साल की सालगिरह के अवसर पर 2023 के भाषण में कहा. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन प्रशासन की भी आलोचना की.

ये भी पढ़ें:  'अघाड़ी वालों ने कर दी है विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी', चिमूर की रैली में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी

नाटो का टूटा वादा और उसके परिणाम

सैचस ने 1990 में एक अहम क्षण की ओर इशारा किया. उस समय अमेरिका ने सोवियत राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव से प्रतिबद्धता जताई थी कि नाटो जर्मनी के एकीकरण के बदले में एक इंच भी पूर्व की ओर विस्तार नहीं करेगा. सैचस के अनुसार, जब 1999 में पोलैंड, हंगरी और चेक गणराज्य को शामिल करने के साथ नाटो का विस्तार शुरू हुआ तो अमेरिका ने यह वादा तोड़ा. उन्होंने 1999 में सर्बिया पर अमेरिकी नेतृत्व वाले नाटो बमबारी का भी उल्लेख किया. इसका रूस ने विरोध किया था.

अमेरिका की भूमिका और बढ़ता तनाव

सैचस ने यूक्रेन की राजनीतिक में उथल-पुथल, विशेष रूप से 2014 के शासन परिवर्तन में अमेरिका की भूमिका होने का आरोप लगाया. उनका मानना ​​​​है कि इससे तनाव और अधिक बढ़ा. नाटो के पूर्व की ओर विस्तार को लेकर पुतिन की बार-बार चेतावनी दी. इसके बाद भी अमेरिका ने अपनी कार्रवाई जारी रखी. इससे चल रहे संघर्ष को बढ़ावा मिला.

Elon Musk ukrain war newsnation Vladimir Putin russian ukrain war Newsnationlatestnews russia ukrain war news hindi russia ukrain war
      
Advertisment